क्षेत्रीय
06-Apr-2023

1. ठेकेदार को लूटने वाले लुटेरे पकड़ाए धर्म टेकड़ी चौकी के अंतर्गत कट्टा अड़ाकर ठेकेदार के साथ लूट करने के मामले में कुंडीपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में घटना के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस संबंध में आज कंट्रोल रूम में एसपी विनायक वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के सहयोग से पुलिस ने ठेकेदार के साथ लूट करने के मामले में आरोपी संत कुमार भलावी कनई विश्वास और रामदास मरकाम को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले में एक आरोपी सुरेश इवनाती फरार है। गौरतलब है कि बीते दिन ठेकेदार रंजीत बिल्टू चटर्जी को कुछ बदमाशों ने रिंग रोड के पास रिसोर्ट बनाने के नाम पर साइट दिखाने के लिए बुलाया था। जैसे ही ठेकेदार रंजीत साइट देखने पहुंचे तो 4 अज्ञात बदमाशों के द्वारा कनपटी पर कट्टा रखकर 4 तोला सोने की चैन मोबाइल और नगदी रकम उनसे लूट ली थी। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को धर दबोचा है। 2. आइसक्रीम खाने से फूड प्वाइजनिंग गर्मी का सीजन शुरू हो गया हैजिसके बाद एक बार फिर आइसक्रीम के कारोबार ने जोर पकड़ लिया है। यदि आप आइसक्रीम खरीदने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। शहर में कुछ जगह आइसक्रीम में मिलावट होने की शिकायत सामने आ रही है। ऐसी ही एक शिकायत बीते दिन राजपूत परिवार के द्वारा जिला खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग को की गई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि सत्कार चौराहे के पास एक आइसक्रीम की दुकान से आइसक्रीम खाने के कारण उनके परिवार में फूड प्वाइजनिंग हुई है। शिकायत के आधार पर खाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आइसक्रीम की दुकान से सैंपल लिया है। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। 3 हनुमान भक्त नकुलनाथ ने मंदिर में बरसाए फूल हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सांसद नकुलनाथ ने सम्पूर्ण जिलेवासियों की ओर से सौंसर के सिद्ध जामसावली मंदिर सिमरिया के हनुमान मंदिर और कोसमी के हनुमान मंदिर में पहले हेलीकॉप्टर से परिक्रमा कर मंदिरों पर पुष्पवर्षा की जिसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर से उतरकर मंदिरों में प्रवेश कर श्री हनुमान जी के समक्ष नतमस्तक होकर सम्पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की। 4 संकटमोचन की शरण में कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त पवन सुत हनुमान का जन्मोत्सव आज बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सिमरिया में संकट मोचन हनुमान के श्रीचरणों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ और प्रियानाथ ने माथा टेका। प्रथम पुज्य भगवान गणेश का पूजन अर्चन करने के बाद नेताद्वय ने गर्भगृह में विराजमान समस्त देवी देवताओं की आराधना और पूजन पाठ करने के बाद भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर आरती पूजन किया। उन्होंने जिला प्रदेश व देश में सुख शांति के लिये कामना की। 5. केसरी नंदन हनुमान मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता सिवनी रोड स्थित केसरी नंदन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना हुई। बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मंदिर में अपनी अर्जी लगाई। बता दें कि केसरी नंदन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 45 क्विंटल भंडारे का वितरण मंदिर समिति द्वारा किया गया था। 6 अनगढ़ हनुमान मंदिर में उमड़ा जनसैलाब हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अनगढ़ हनुमान मंदिर में राम कथा का आयोजन किया गया था। जिसका आज समापन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु संकट मोचन हनुमान की पूजा अर्चना करने पहुंचे। इसके साथ ही मंदिर समिति के द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया। 7. पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशाल भंडारा पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिनभर पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे जिन्होंने भगवान की पूजा अर्चना की। इसके बाद देर शाम महाप्रसाद का वितरण भी समिति के द्वारा किया गया। 8. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कमलनाथ ने की मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज जेल बगीचे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से मुलाकात करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने उनका समर्थन करने की बात कही। गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जेल बगीचे में धरने पर बैठी हुई है। 9. हनुमान मंदिर में भंडारा परासिया रोड में स्थित पंकज टॉकीज के पास हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया। 10. सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना रेलवे स्टेशन के पास स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर विशेष पूजा अर्चना की गई। 11. बालाजी सेवा समिति ने कराया भंडारा बालाजी सेवा समिति के द्वारा अलका टॉकीज के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 12. भाजपा जिलाध्यक्ष ने बनाई वॉल पेंटिंग भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर गुलाबरा में वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से कमल के फूल का चित्र बनाया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं