मप्र में कांग्रेस सरकार आने के बाद भी प्रदेश की सड़को के हाल बेहाल है । कई सड़कें पहले से ही खस्ताहाल हो चुकी हैं। वहीं निर्माण के समय घटिया और कम डामर का उपयोग किए जाने से बारिश में सड़कों से डामर उखड़ रहा है। कई सड़कों पर डामर पूरी तरह उखड़ चुका है। बारिश में इन गढों में पानी भर रहा है जिससे दुर्घटऩाएं बढी है ।सड़कों पर हर तरफ गड्ढे हो गए हैं। पत्थर-गिट्टी भी निकल आए हैं। इस कारण सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि अधिकांश सड़कें इसी तरह बदहाल हो चुकी हैं। इन सड़कों पर बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। हालांकि इन सड़को को लेकर भी राजनीति हो रही है । भाजपा विधायक विश्वास सारंग जहां इसे कांग्रेस सरकार की नाकामी बता रहे है तो वहीं सत्ता सीन कांग्रेस सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा इऩ खराब सड़कों को भाजपा के समय में बनी हुई सड़के बता रहे है ।उनका कहना है कि हम अगले 1 महीने में प्रदेश की सड़के सुधार देंगे ।