व्यापार
09-Jul-2020

1सस्ते #होमलोन डेवलपर्स के ऑफर और #एनआरआई डिमांड में तेजी से #रियलस्टेट में रिकवरी दिख रही है. #कोरोना के बावजूद ज्यादा बुकिंग रद्द नहीं हुई है. डिमांड के पहले वाले स्तर पर आने की उम्मीद है. 2बीते 1 माह के दौरान #अमेरिकीशेयर बाजार में 5.2ः की गिरावट देखी गई जबकि भारत में शेयर बाजार में 5.8ः का सुधार हुआ है. चीन में 17.3ः का सुधार हुआ है. फ्रांस- ब्रिटेन- स्पेन और जापान जैसे देशों में शेयर बाजार औंधे मुंह गिरे हैं. 3#भारत में जून माह में रोजगार गतिविधियां मई की तुलना में 33ः ज्यादा बढ़ी हैं. #नौकरीडॉटकॉम के मुताबिक यह वृद्धि सालाना आधार पर 44ः नीचे है. 4#स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को कोरोना बीमा की सुविधा देने की घोषणा की है. इसमें 1 साल की अवधि तक 443 से 1564 रुपए के प्रीमियम पर 50 हजार से तीन लाख तक का बीमा कवर मिलेगा. 5बीएफ -4 वाहनों की बिक्री के लिए लॉक डाउन के बाद 10 दिन की मोहलत देने वाले अपने 27 मार्च के आदेश को #सुप्रीमकोर्ट ने वापस ले लिया है. कोर्ट ने कहा कि अभी भी बीएस - 4 वाहन बेचे जा रहे हैं जो कि आदेशों का उल्लंघन है.


खबरें और भी हैं