क्षेत्रीय
06-May-2023

भाजपा और बजरंग दल को सदबुद्धि देने के लिए युवा कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ उत्कृष्ट विघालय के सभागार में जिला स्तरीय सांसद कब्बड़ी प्रतियोगिता का सांसद ने किया शुभारंभ आईजी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने निकाला नगर में फ्ग मार्च कर्नाटक के आम चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई को बैन किए जाने के बाद मध्यप्रदेश में बवाल मच गया है जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय में घुसकर बजरंगियों की ओर से तोडफ़ोड़ किए जाने की घटना के बाद गत ५ मई को बालाघाट मुख्यालय में हिन्दुवादी संगठन विहिप और बजरंग दल की ओर से किए गए प्रदर्शन के दौरान संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के दरवाजे को लात मारकर तोड़ कर घुसने का प्रयास किया। हालांकि मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया लेकिन इसके बाद ६ मई को कांग्रेस की युवा विंग युवा कांग्रेस ने भाजपा और बजरंग दल को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। बालाघाट. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप खेलों को बढ़ावा देने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में ६ मई को जिला स्तरीय सांसस कबड्डी स्पर्धा का आयोजन उत्कृष्ट स्कूल के सभागार में किया गया। जिसका शुभारंभ सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रमुख रूप से नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर अभय सेठिया भाजपा महामंत्री गुड्डा मरकाम सांसद प्रतिनिधि अरूण राहंगडाले मोनिल जैन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया सहित अन्य मौजूद रहे। पुलिस द्वारा लोगों से संवाद स्थापित कर छोटी से छोटी समस्याओं से रूबरू होने व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मंशा से मु यमंत्री शिववराजसिंह के मंशानुरूप डीजीपी के निर्देशानुसार पूरे राज्य में पुलिस द्वारा समय-समय पर नगर में जिला मु यालय में लैग मार्च निकाला जाता है। इसी कड़ी में ६ मई की शाम पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह व डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक विजय डाबर सीएसपी अंजुल अयंक मिश्र सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय आ बेडकर चौक में पुलिस जवानों ने एकत्रित होकर नगर में लैग मार्च निकाला। जो शहर के सभी मार्गो का भ्रमण करते हुये लोगों से संवाद कर लोगों को आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने जागरूक किया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिय़ा का ८ मई को बालाघाट आगमन हो रहा है। दो दिवसीय प्रवास के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिनके आगमन को लेकर शनिवार को प्रेसवार्ता में जिला अध्यक्ष मिलिंद ठाकरे ने बताया कि डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा का आगामी 8 मई को बालाघाट में आगमन हो रहा है। जिनकी व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी है। दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे डॉ. तोगडिय़ा ८ मई को अपरान्ह ४ बजे बालाघाट पहुंचेंगे। यहां वे कमला नेहरू सभागार में हिन्दू साथी स मेलन सभा को संबोधित करेंगे प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी दिन शुक्रवार प्रकृति शक्ति फड़ापेन महागोंगो पाबुन ( प्रकृति शक्ति बड़ादेव महापूजा त्यौहार) कोयापुनेमी संस्कृति रुढ़ी परंपरा नुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सुबह गोंगो (पूजा) किया गया तत्त पश्चात सप्तरंगी ध्वजा रोहन समिति के संरक्षक तिरुमाल हरिकिशन जी धुर्वे तथा रूपलाल जी कुमारे द्वारा किया गया। तथा दोपहर १२:०० बजे से कोयतुर जनजाति सगा समाज की रैली बड़ादेव पूजा स्थल भरवेली से निकाली गई। ।


खबरें और भी हैं