राष्ट्रीय
20-Jul-2020

1 देश में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में 40 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं और 681 लोगों की मौत हो गई है. एक दिन में सर्वाधिक नए केस आने का यह रिकॉर्ड है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 11 लाख 18 हजार 43 हो गया है, जिसमें 27 हजार 497 लोगों की मौत हो चुकी है. 2 एम्स दिल्ली में स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन का ह्यूमन ट्रायल सोमवार यानी 20 जुलाई से शुरू हो जाएगा. शनिवार को दिल्ली एम्स की एथिक्स कमेटी ने कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन के ह्यूमन फेज-1 ट्रायल को मंजूरी दी थी. 3 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी वीडियो सीरीज का एक और क्लिप जारी किया है. राहुल ने इस वीडियो में चीन को लेकर अपने विचार साझा किए हैं, साथ ही उसकी विस्तारवादी नीति के बारे में भी जानकारी दी है. 4 चीन से तनाव के बीच भारतीय वायु सेना लद्दाख सेक्टर में रफाल विमान की तैनाती पर विचार कर रही है. इस सिलसिले में वायु सेना कमांडरों के 22 जुलाई से प्रारंभ तीन दिवसीय सम्मेलन में निर्णय लिया जा सकता है. 5 इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि भारतीय सीमा की तरफ घुसपैठ का चीनी दुस्साहस मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ रहा है. 6 स्कूल कब और कैसे खोले जाएं इसके लिए केंद्र सरकार ने देश भर के अभिभावकों से सुझाव मांगे हैं. इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्य सरकारों को पत्र लिखे हैं. 7 अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मंगल घड़ी आ गई है. मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन अगले महीने 5 अगस्त को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही मंदिर का भूमि पूजन होगा. 8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस 9 दुनिया भर में कोरोना से मृत्यु दर में कमी आई है. अमेरिका में मृत्यु दर आधी रह गई है. रूस में बढ़ी है. यूरोप में पहले चार हजार से ज्यादा मौतें रोज हो रही थी अब 300 से भी कम हो रही हैं. 10 दुनिया में 1.45 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जिनमें से छह लाख से अधिक की मौत हो गई है. जबकि 86.64 लाख ठीक हो चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका दुनिया का पांचवां सर्वाधिक संक्रमित देश बन गया है. 11 उधर ऑस्ट्रेलिया - जापान और न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस का फिर से फैलाव हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया में 24 घंटे में 363, जापान में 664 और न्यूजीलैंड में तीन नए पॉजिटिव मिले हैं. 12 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी सभी चुनावी रैलियां रोक दी हैं. इन रैलियों की जगह वह वोटरों से टेलीफोन के जरिए जुड़ेंगे. इसको टेलीफोनिक-रैली या टेली-रैली नाम दिया गया है. कोरोना संक्रमण बढ़ने और चारों तरफ से आलोचनाएं झेलने के बाद ट्रम्प ने यह फैसला लिया है. 13 अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी पिछली हार से सबक लेकर भारतीय मूल के मतदाताओं पर फोकस कर रही है. 8 राज्यों में ही 13 लाख भारतवंशी मतदाता हैं, जिनमें से पेंसिलवेनिया में सर्वाधिक हैं. 14 चीन के साथ जारी तनाव के बीच अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर से लेकर हिंद महासागर तक अपनी गश्त बढ़ा दी है. अमेरिकी नेवी के साथ में बेड़े में शामिल एयरक्राफ्ट कैरियर यूएस निमित्ज अब अंडमान - निकोबार द्वीप समूह के पास पहुंच गया है. 15 इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने उनके घर के सामने नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करके उन्हें तितर-बितर किया. 16 नेपाल में चल रहे राजनीतिक संकट का फिलहाल समाधान निकल आया है. सत्ताधारी पार्टी के सह अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली समझौते के लिए राजी हो गए हैं. नेपाल की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रचंड पीएम ओली से इस्तीफे की मांग को छोड़ने के लिए राजी हो गए हैं. इस समझौते में नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी की अहम भूमिका रही. 17 भारत से लौटाए जाने के बाद ब्रिटेन के सांसदों ने पाक अधिकृत कश्मीर का दौरा करने के एवज में रिश्वत ली थी. ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम्स की अगुवाई में सांसदों के इस समूह ने इस साल फरवरी में पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का दौरा किया था. इसके बदले इन्हें मोटी रकम मिलने की बात अब 5 महीने बाद सामने आई है. ब्रिटेन के ऑल पार्टी पार्लियामेंटी ग्रुप (एपीपीजी) और ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री कश्मीर ग्रुप के रजिस्टर के मुताबिक, इस दौरे के बदले सांसदों को 31 हजार पाउंड (करीब 30 लाख रु.) मिले। यह रकम सांसदों को 18 फरवरी को दी गई. 18 थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हजारों लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने देश में नया संविधान बनाने, दोबारा चुनाव कराने और ऐसे कानून खत्म करने की मांग की जो लोगों के खिलाफ हैं. यह प्रदर्शन लिबरेशन यूथ ग्रुप के बैनर तले किया गया. इसमें ज्यादातर युवा शामिल हुए. बाद में इमरजेंसी कानून का हवाला देते हुए प्रदर्शन खत्म कराया गया.


खबरें और भी हैं