क्षेत्रीय
24-Feb-2020

सीहोर संत गाडगे जयंती पर परिचय सम्मेलन, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्ा शिविर का हुआ आयोजन सीहोर। पहले तो मंच पर आने में शर्मा रहे थे, लेकिन जब पहुंचे तो किसी ने अंग्रेजी में तो किसी ने हकलाते हुए अपने भावी जीवन साथी की तलाश पूरी करने मंच से अपना परिचय दिया। वही अपनी पसंद न पसंद भी युवाओं ने समाज जनों को बताई। इन्दौर नाका स्थित धोबी घाट पर रविवार को स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। आयोजन में जिले के साथ अन्य जिलो व प्रदेशों से समाज जन शामिल हुए। जहा सामुहिक रूप से संत गाडगे माहाज की 144 वी जयंती अखिल भारतीय धोबी रजक महा संघ ने मनाई। स्वच्छता का दिया संदेश कार्यक्रम स्थल पर समाज जनों को जागरूक करने को लेकर आयोजन को प्लास्टिक मुक्त रखा गया। आयोजन में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वच्छता के प्रति भी आम जनों को जागरूक किया गया। भोजन की बर्बादी को लेकर भी आयोजन स्थल पर उतना ही ले थाली में व्यर्थ न जाए नाली में के स्लोगन लगाए गए। मंच से युवक युवतियों ने दिया परिचय विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए समाज के मंच पर परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जहां जिले के करीब 34 से अधिक युवाओं ने परिचय देने पंजीयन कराया था। युवतिया शर्म के कारण मंच पर नहीं पहुंची तो वही युवाओं ने घबराहट में हकलाते और शार्माते हुए अपना परिचय दिया। प्रतिभाओं का हुआ सम्मान बोर्ड परीक्षा सहित खेल व अन्य कलाओं में माहिर समाज के युवाओं काे लेकर प्रतिभा सम्मान का आयोजन भी किया गया था। जहा 10 वी, 12 वी बोर्ड परीक्षा सहित अन्य प्रतिभाओं में माहिर करीब 42 प्रतिभाओं को सम्मानित उपस्थित मुख्य अतिथियों के साथ समाज के वरिष्ट जनों ने किया। जनप्रतिनिधियों के सामने रखी मांग समाज जिलाध्यक्ष गोविंद मालवीय और कार्यक्रम अध्यक्ष मुकेश मालवीय ने समिति सदस्यों के साथ उपस्थित मुख्य अतिथियों के सामने समाज की धर्मशाला निर्माण, घाट सोंदर्यकरण को लेकर मांग पत्र सौंपा। यह रहे उपस्थित संत गाडगे जन्मउत्सव के आयोजन में विधायक सुदेश राय, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, नपाध्यक्ष नमिता विवेक राठौर, भाजपा नेता सन्नी महाजन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजिव गुजराती, समाज प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा, भोपाल महांकाल सेवा समिति सहित समाज जन उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं