1 भारत का सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का नया सीजन सोमवार (9 दिसंबर) से शुरू हो रहा है. पिछले साल चौंपियन बनी विदर्भ की टीम अपना खिताब बचाने उतरेगी. विदर्भ के दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर के लिए भी यह सीजन कई मायनों में खास होगा. 2 पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने उम्र में फर्जीवाड़े को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में पीसीबी को सलाह दी कि वह खुद ही का अपना मजाक ना उड़ाए. 3 वेस्टइंडीज ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. उसकी इस जीत के हीरो लेंडल सिमंस रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 67 रन बनाए. 4 भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने ही नायब रोहित शर्मा से रनों की रेस जीत ली है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. हालांकि, बतौर कप्तान विराट कोहली (टपतंज ज्ञवीसप) के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा और उनकी टीम यह मैच हार गई