कोरोना पर सुलग उठा चीन 21 मंजिला इमारत में आग चीन में कोरोना की बंदिशों के खिलाफ जनता सड़क पर उतर आई है. चीन के उरूमकी शहर में एक बिल्डिंग में आग लगने से 10 लोगों की मौत के बाद लोग गुस्से में हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना प्रतिबंधों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई है.इस आंदोलन को चीन का सविनय अवज्ञा आंदोलन (civil disobedience) कहा जा रहा है. कोरोना प्रतिबंधों से उब चुकी जनता ने अब लॉकडाउन को मानने से इनकार कर दिया है और तख्तियां लेकर सड़क पर उतर आई है. शंघाई में लॉकडाउन खत्म करो के नारे लगाये जा रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर पहली बार चीफ गेस्ट बनेंगे इजिप्ट के राष्ट्रपति हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भारत से अच्छे संबंध वाले देश के नेता को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया जा रहा है. 26 जनवरी 2023 को होने वाले कार्यक्रम में इजिप्ट (मिस्र) के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी (Abdel Fattah El-Sisi) मुख्य अतिथि होंगे. ऐसा पहली बार होगा जब मिस्र के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे. रातभर दरवाजे में फंसा रहा चोर सुबह मिली मौत की खबर वाराणसी के सारनाथ इलाके में सोमवार सुबह एक हैरान कर देने वाला मामला दिखा. जब लोग सुबह अपने घरों से बाहर निकले तो उन्हें एक पावरलूम के दरवाजे में शव फंसे युवक का शव देखा. दावा किया जा रहा है कि चोरी के इरादे से घुस रहे चोर की दरवाजे के बीच फंसने से मौत हो गई. कर्नाटक: सिद्धारमैया बोले- वंदे मातरम गाने की जरूरत नहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर पार्टी के कार्यक्रम में वंदे मातरम गाने से रोकने का आरोप लगा है. इसे लेकर बीजेपी सिद्धारमैया पर हमलावर हो गई है. यहां तक कि बीजेपी नेता सीटी रवि ने सिद्धारमैया को सिद्दरामुल्ला तक कह डाला. तो वहीं कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने सिद्धारमैया को जिहादी मानसिकता का बताया. श्रद्धा जैसा एक और केस हत्या कर फ्रिज में रखी बॉडी दिल्ली में मिल रहे इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने एक लड़का और लड़की को गिरफ्तार किया है. दोनों अपने घर में एक युवक के शव के टुकड़े करके फ्रीज में रखे हुए थे और फिर उन टुकड़ों को मौका पाकर पांडव नगर इलाके में फेंक दिया करते थे.