1 देश में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 9887 नए मामले आए हैं जबकि 294 मरीजों की और मौत हुई है. 1 जून से आज तक 50,000 से ज्यादा मामले संक्रमण के सामने आ चुके हैं. 2 सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय में कोरोना ने दस्तक दे दी है. जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के कम से कम 6 अधिकारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. 3 कोरोना को ठीक करने को लेकर दुनिया भर में रिसर्च चल रहे हैं. कई देशों की कंपनियां दवा के बेहद करीब पहुंचने के दावे कर रही हैं. इन सबके बीच अब भारत में भी आयुर्वेद की दवाओं का कोरोना के पॉजिटिव मरीजों पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है. राजस्थान के जयपुर में कोरोना के मरीजों पर आयुर्वेदिक दवाओं का परीक्षण किया जा रहा है. 4 कोरोनावायरस से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या के मामले में भारत ब्राजील - मैक्सिको और अमेरिका के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गया है. 5 भारत ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक निर्वाचित सीट को सुरक्षित करने के लिए अपने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि वह दुनिया में पुरानी और नई त्रुटियों को दूर करने के लिए समावेशी समाधान की पेशकश कर एक रचनात्मक वैश्विक भूमिका निभा सकता है 6 भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच शनिवार को लद्दाख में जारी तनाव के बीच बैठक होने वाली है. दोनों देशों के बीच कॉर्प कमांडर स्तर की वार्ता होगी. लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास यह बैठक होगी. 7 देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में गर्मी से राहत मिली है. हवा और हल्की बूंदाबांदी से तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है. 8 भाजपा नेत्री और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने हिसार के बालसमंद की अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह को थप्पड़ मारे और चप्पल से पीटा. 9 दुनिया भर में 30 देश ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण तो पहुंच चुका है लेकिन अभी तक एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. इनमें ग्रीनलैंड, मंगोलिया, वियतनाम जैसे देश शामिल हैं. 10 कोरोनावायरस का ट्रेंड बदल रहा है अब अमेरिका से ज्यादा मौतें मेक्सिको में हो रही हैं और इंग्लैंड से ज्यादा भारत में हो रही हैं. गुरुवार को सबसे ज्यादा 1492 मौतें ब्राजील में हुई. मेक्सिको में 1092 और अमेरिका में 1031 लोगों की मौत हुई