टोक्यो मोदी-बाइडेन की मुलाकात PM बोले- भारत-अमेरिका के बीच भरोसे की साझेदारी जापान में क्वाड (QUAD) समिट के बाद PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने द्विपक्षीय मुलाकात की। इस दौरान बाइडेन ने कोरोना काल में भारत के काम को सराहा। वहीं, PM मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी सही मायने में विश्वास की साझेदारी है। हमारे साझा हितों ने हमारे दोनों देशों के बीच विश्वास के इस बंधन को मजबूत किया है।इससे पहले समिट में बाइडेन ने कोरोना महामारी से निपटने को लेकर PM मोदी के काम की तारीफ की। एक सीनियर अफसर के मुताबिक, बाइडेन ने महामारी से निपटने में चीन और भारत की तुलना करते हुए चीन को असफल करार दिया। दावोस में जेलेंस्की की अपील, कहा- रूस छोड़ने वाली कंपनियां यूक्रेन में इन्वेस्टमेंट करें रूस-यूक्रेन का आज 90वां दिन है। दोनों देशों के बीच जंग अभी भी जारी है। जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दुनिया के बड़े कंपनियों से गुजारिश कि की वे रूस से निकलकर यूक्रेन में इन्वेस्टमेंट करें। जेलेंस्की ने कहा- मैं पुतिन के अलावा के रूस के किसी भी अधिकारी के साथ जंग रोकने के मसले पर बात नहीं करुंगा। इसके अलावा किसी दूसरे मुद्दे पर बातचीत का कोई मतलब नहीं है। KCR-नीतीश की एक्टिविटी से भाजपा अलर्ट राष्ट्रपति चुनाव से पहले तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव (KCR) और बिहार के CM नीतीश कुमार की एक्टिविटी से भाजपा अलर्ट हो गई है। सोमवार देर रात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के बीच जीत की रणनीति को लेकर लंबी चर्चा हुई। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर 4 घंटे तक बैठक चली, जिसमें सहयोगियों को जोड़ने से लेकर कैंडिडेट पर एक राय बनाने पर चर्चा हुई। टेकओवर के दौरान लॉरी से टकराई बस, 7 लोगों की मौत कर्नाटक के हुबली शहर के बाहरी इलाके में एक यात्री बस और एक लॉरी की टक्कर (Bus Lorry Collision) में 7 लोगों की मौत हो गई और 26 घायल हो गए. पुलिस ने घटना की जानकारी दी घायलों को हुबली के KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. एक्सीडेंट के बाद दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यात्री बस कोल्हापुर (kolhapur) से बेंगलुरु (Bangalore) जा रही थी. शादी में खाना खाने से बिगड़ी तबीयत महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) जिले में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद करीब 330 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, ये मामला लातूर जिले की नीलांगा तहसील का है. यहां एक शादी में खाना खाने से लोगों की हालत बिगड़ गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ये घटना रविवार को केदारपुर गांव में हुई जहां पर सैकड़ों लोगों के लिए खाना बना था.