राजधानी भोपाल में चौती चांद नव वर्ष और चौत्र नवरात्र का स्वागत कवि सम्मेलन के साथ किया गया भोपाल के अटल पथ पर कर्म श्री संस्था द्वारा भव्य महा कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ । इस संस्था के अध्यक्ष हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा है । उनके द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर यह लगातार 23 वे साल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन की खास बात यह रही कि कवियों के लिए बनाए गए मंच पर अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का स्वरूप दिया गया जो बेहद खूबसूरत लग रहा था । इस कवि सम्मेलन में दिल्ली राजस्थान मध्य प्रदेश यूपी बिहार समेत देशभर के ख्याति प्राप्त कवियों ने शिरकत की और अपनी कविताओं से सम्मेलन में आए हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कर्म श्री संस्था द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में हजारों लोग कविताओं का रसपान करने पहुंचे ।