क्षेत्रीय
23-Jun-2023

बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ ने पकोड़े तलकर जताया विरोध भाजपा के कार्यक्रम में आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के मंगलसूत्र व पर्स चोरी काफी लंबे इंतजार के बाद प्री मानसून ने जिले में दस्तक दे दी है। जिससे पहली ही बारिश में शहर की पानी निकासी की सुविधा की पोल खुल गई। हनुमान चौक आ बेडकर चौक गार्डन के सामने व बैहर रोड वार्ड नंबर १० रजा नगर में रहवासी क्षेत्र में गलियों में पानी भर गया सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरगांव लिंगमारा के बीच बालीजी मंदिर के समीप मृतक मासूम की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मासूम को चेहरा पर हथौड़ा से दनादन प्रहार कर हत्या कर दी गई थी मृतक के भाई पर संदेह होने पर पूछताछ की गई। जिसने भाई की हत्या करना कबूल किया। बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस जिला बेरोजगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविल चौरे के नेतृत्व में २३ जून को स्थानीय उत्कृष्ट विघायल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया गया। युवा शिक्षित बेरोजगार को नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगार प्रकोष्ठ के विरोध प्रदर्शन में पढ़े लिखे युवाओं ने पकोड़े तलकर विरोध दर्ज कराया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के २२ जून को उत्कृष्ट स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी सं या में लोग पहुंचे थे। जिसमें महिलाएं भी काफी सं या में शामिल हुई थी। इस भीड़ में चोरों ने फायदा उठाकर कुछ महिलाओं के मंगलसूत्र व पुरूषों के पर्स चोरी कर ली। जिसकी शिकायत पीडि़तों ने कोतवाली थाना पहुंचकर दर्ज कराई है। भाजपा द्वारा बालाघाट से विधानसभा चुनाव के लिये शुरू किये गये अभियान के तहत रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ और आमसभा का आयोजन किया गया था। सभा में भीड़ जुटाने के लिये भाजपा ने सरकारी संसाधनों का भरपूर लाभ उठाया। इस आमसभा के लिये जुटाई गई भीड़ में शामिल लोगों को यह पता ही नहीं था कि उन्हें बालाघाट किस प्रायोजन के लिये लाया गया है। लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १४ किमी. दूर बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग पर ग्राम लवादा के जंगल में २३ जून को शाम ४ बजे कार की बेयरिंग टूटने से अनियंत्रित होकर पटरी से नीचे उतरकर पलट गई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार में सवार व्यक्तियों को किसी तरह से चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लालबर्रा मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में २३ जून को मानसून सत्र की जोरदार बारिश से किसानों ने राहत की सास ली है और क्षेत्रीय कृषक युध्द स्तर पर कृषि कार्य में जुट गये है। शुक्रवार को हुई बारिश से जहां मौसम में ठंडक घुलने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है वहीं कृषकों के द्वारा अपने खेतों में धान का रोपा तैयार करने के लिये डाले गये बीज को संजीवनी मिल गई है। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ७०वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के तौर पर बनाई गई। जिस अवसर पर मुख्य वक्ता भाजपा ज़िलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवालरमेष रंगलानीलता ऐलकरमौसम हरिनखेरे रहे जिन्होने मुखर्जी जी के जीवन पर प्रकाष डालते हुये देष में लागू दो विधान धारा ३७० की समाप्ती ही मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है जिले के मोतेगाव पँचायत निवासी मायाबाई को सर्प ने बाए पैर में डस दिया जिसे 108 एम्बुलेंस से लामता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिये लाया गया परन्तु स्वास्थ्य केंद्र लामता में डॉक्टर उपस्थित नही होने के कारण माया बाई ने दम तोड़ दी ।जिसकी तहरीर पर लामता पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर पंचनामा तैयार कर शव का शव परीक्षण कराकर परिजनों को सौप दिया गया


खबरें और भी हैं