व्यापार
06-Nov-2020

1 वॉट्सऐप ने आज से देश में अपनी पेमेंट सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार शाम को ही वॉट्सऐप को यूपीआई बेस्ड पेमेंट सर्विस शुरू करने की मंजूरी दी है। वॉट्सऐप फेसबुक की सब्सिडियरी कंपनी है। एनपीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस 10 क्षेत्रीय भाषाओं के वॉट्सऐप वर्जन में उपलब्ध होगी। 2 कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी है। बीएसई सेंसेक्स 140.75 अंक ऊपर 41,480.91 पर और निफ्टी 29 अंक ऊपर 12,149.30 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में ऑटो शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग, आईटी और मेटल के शेयरों में गिरावट है। निफ्टी में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स और आयशर मोटर के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। जबकि टेक महिंद्रा और कोटक बैंक के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 98.60 अंक ऊपर 41,438.76 पर और निफ्टी 36.35 अंक ऊपर 12,156.65 पर खुला। 3 पैसेंजर कार के निर्माण में गुजरात अब तेजी से देश का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (एसआईएएम) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019-20 में भारत में 21.75 लाख पैसेंजर कार का उत्पादन हुआ, जिसमें से 7.10 लाख कारों का उत्पादन गुजरात में ही हुआ। इस तरह देखें तो देश में बनने वाली हरेक तीसरी कार श्मेड इन गुजरातश् है। औसतन देखें तो देश में तैयार होने वाली पैसेंजर कारो में लगभग 33 फीसदी कारों का प्रोडक्शन गुजरात ही करता है। राज्य में फिलहाल चार कंपनियां मारुति सुजुकी, टाटा, फोर्ड और एमजी मोटर्स के कार मैन्युफैक्चरिंग के प्लांट्स हैं। 4 अब आप इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के जरिए पेमेंट भी कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वॉट्सऐप को यूपीआई बेस्ड पेमेंट सिस्टम लॉन्च करने के लिए मंजूरी दे दी है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म दो साल से भुगतान पद्धति का परीक्षण कर रहा था, लेकिन प्राइवेसी को लेकर मामला अटका हुआ था। फेसबुक की तरफ से लगातार भारत सरकार को वॉट्सऐप पे लॉन्च करने को लेकर बातचीत चल रही थी। हालांकि, अब इसे अप्रूवल मिल गया। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी की गई। इसमें कहा गया कि वॉट्सऐप पेमेंट सिस्टम के लिए गो लाइव का अप्रूवल दे दिया गया है। 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंड टेबल को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दुनिया भर के निवेशकों से बातचीत की। निवेशकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत उनके निवेश के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ जगह है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपको विश्वसनीयता के साथ रिटर्न चाहिए, तो भारत सही जगह है। अगर आपको लोकतंत्र के साथ मांग चाहिए, तो भारत सही जगह है। अगर निरंतरता के साथ स्थिरता चाहिए, तो भारत निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान है। पीएम ने कहा कि भारत में कॉर्पोरेट टैक्स न्यूनतम में से एक है। 6 शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले तीन दिनों में 5.10 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है। गुरुवार को यह 162.28 लाख करोड़ रुपए हो गया जो अब तक का ऐतिहासिक सर्वोच्च स्तर है। इसी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भी बढ़कर 41,333 के स्तर पर पहुंच गया। यह इसी साल जनवरी में इंट्रा डे में अपने टॉप के 42,273 के स्तर से महज 2.5 फीसदी नीचे है। उधर दूसरी ओर देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का एम कैप 7 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। बाजार बंद होने से कुछ देर पहले बैंक का शेयर एक पर्सेंट से ज्यादा बढ़कर 1,274 रुपए पर पहुंच गया था। जबकि एम कैप 7.01 लाख करोड़ रुपए हो गया था। 7 देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सैट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया है। दरअसल सेबी ने आरपीएल के शेयरों में अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस के मामले में कंपनी और 12 प्रमोटर्स पर शेयरों में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही 447 करोड़ रुपए ब्याज के साथ देने का आदेश दिया था। इसी को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सैट में चुनौती दी थी जहां सैट ने सेबी के आदेश को सही ठहराया है। 8 फेस्टिव सीजन में सैमसंग का बिजनेस ग्रोथ शानदार रही। अक्टूबर माह में सैमसंग का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में 32 फीसदी बढ़ोतरी रही। इसी दौरान कंपनी के प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में 50 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी ने बताया कि ग्रोथ की बड़ी वजह फेस्टिव सीजन के दौरान छोटे कस्बों और शहरों में भारी बिक्री है। सैमसंग इंडिया ने बताया कि भारत में कंज्यूमर सेगमेंट की बिक्री अगस्त और सितंबर माह के दौरान 20 फीसदी की ग्रोथ रही थी। सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने बताया कि अक्टूबर का महीना हमारे लिए अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा। 9 मुकेश अंबानी की ई-कॉमर्स वेंचर जियो मार्ट ऑनलाइन ग्रॉसरी रिटेल मार्केट में तेजी से पकड़ बना रही है। ग्रॉसरी मार्केट में जियो मार्ट अमेजन, फ्लिपकार्ट, ग्रोफर्स, स्विगी और बिग बास्केट जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। बता दें कि बिग बास्केट के साथ टाटा ग्रुप 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बातचीत कर रहा है। वैश्विक ब्रोकर हाउस गोल्डमैन-सैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन ग्रॉसरी स्पेस में रिलायंस जियो मार्केट लीडर बन सकती है। वित्त वर्ष 2025 तक जियो मार्ट का मार्केट शेयर करीब 50 फीसदी पर पहुंच जाएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि जियो उन क्षेत्रों में प्रवेश करना चाहती है, जहां दूसरी कंपनियां नहीं जा रही हैं या वे उन क्षेत्रों से दूर हैं। 10 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि सउदी का पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की 2.04 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। इसके लिए पीएफआई 1.3 बिलियन डॉलर करीब 9,555 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में पीएफआई का यह निवेश 4.58 लाख करोड़ रुपए की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू पर होगा। इस निवेश के जरिए च्प्थ् को भारत के रिटेल मार्केट सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही रिलायंस अब रिलायंस रिटेल की 10.09 फीसदी हिस्सेदारी का सौदा कर चुका है। इसके लिए रिलायंस को 47,265 करोड़ रुपए का निवेश मिला है।


खबरें और भी हैं