क्षेत्रीय
03-Aug-2022

मध्यप्रदेश नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा के बराखड गांव में बड़ी घटना घटी है। कुछ युवक गायों की तस्करी कर रहे थे। ट्रक में गोवंश को इस कदर ठूंस ठूंसकर भरा गया था कि दो गायों की मौत हो गई। यह देख भीड़ ने कानून अपने हाथों में लेते हुए तीन युवकों को सामूहिक रूप से इतना पीटा कि महाराष्ट्र के अमरावती के एक युवक की मौत हो गई, दो गंभीर रूप से जख्मी हैं। भीड़ के हमले में गंभीर रूप से तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, यहां नाजिर अहमद की मौत हो गई। हालात न बिगड़े इसे देखते हुए घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है। आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित कई थाना प्रभारी और SDOP भी घटनास्थल पर पहुंचे । एसपी गुरकरण सिंह ने बताया ट्रक में अवैध रूप से गोवंश को लेकर जाया जा रहा था। वाहन में महाराष्ट्र के अमरावती के लोग थे, जिनके साथ 10 से 12 लोगों ने मारपीट की। हत्या का मामला दर्ज किया गया है, साथ ही अवैध रूप से गोवंश तस्करी का मामला भी दर्ज किया है। ट्रक में 30 गोवंश भरे थे। इन्हें सिवनी-मालवा के नंदेरवाड़ा से महाराष्ट्र के अ​​​​​​मरावती ले जाया जा रहा था।


खबरें और भी हैं