मनोरंजन
07-Mar-2023

अमिताभ शूटिंग के दौरान जख्मी! मांसपेशी फटी सांस लेने में भी दिक्कत अमिताभ शूटिंग के दौरान जख्मी! सांस लेने में भी दिक्कत अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उन्होंने सोमवार को अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी दी। अमिताभ अभी मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग कर रहे थे। एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट आर्ई है। हैदराबाद में चेकअप के बाद अमिताभ को मुंबई भेजा गया। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे। एक्ट्रेस बोली-एक्स बॉयफ्रेंड ने मुंह दबाया सांसें रुक गई साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस अनिका विजय विक्रमण की हाल में ही एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनकी आंखें सूजी हुई है और चेहरे पर चोट के निशान भी हैं। उनकी हालत इतनी खराब है कि पहचानना भी मुश्किल है। उन्होंने एक्स-बॉयफ्रेंड पर मारपीट और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए खुद सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी चोट की तस्वीरें शेयर की हैं। प्रेग्नेंसी फेक कहे जाने पर भड़की दीपिका कक्कड़ बिग बाॅस विनर दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसी बीच उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी को फेक बताने पर ट्रोलर्स पर जमकर भड़ास निकाली है। साथ ही उन्होंने पति शोएब को परफेक्ट इंसान बताते हुए कहा कि वो तारीफ के लायक है इसलिए वो शोएब के लिए सरप्राइज प्लान करती हैं। नवाजुद्दीन बोले- मेरे बच्चे 45 दिन से बंधक एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्स वाइफ आलिया के आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। नवाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा अपनी चुप्पी की वजह से मैं हर जगह गलत साबित हुआ। मैं इतने दिनों से इसलिए शांत था क्योंकि ये सारा तमाशा कहीं ना कहीं मेरे बच्चे जरूर पढ़ते। नवाज ने लिखा क्या किसी को पता है कि मेरे बच्चे बीते 45 दिनों से इंडिया में बंधक हैं और स्कूल नहीं जा रहे हैं।


खबरें और भी हैं