साल 2020 को अलविदा करने को 6 दिन से कम समय रहा गया है। यह साल होटल इंडस्ट्री के लिए कभी ना भूलने वाला साल रहेगा। लॉकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान होटल इंडस्ट्री को हुआ है। इस मार से अभी तक यह उबर नहीं पाई है। हालांकि, अब हॉलीडे सीजन से इंडस्ट्री में रिकवरी की उम्मीद जगी है। कोरोना महामारी के कारण देश में आर्थिक उम्मीद से ज्यादा बुरी रही, लेकिन शेयर बाजार में कंपनियों और निवेशकों की चांदी रही। इस साल 16 कंपनियों ने हिस्सेदारी बेचकर आईपीओ के जरिए कुल 31 हजार करोड़ रुपए की रकम जुटाए। पिछले साल कुल 17 कंपनियों ने प्च्व् लॉन्च किया था, जिससे उन्होंने 17,433 करोड़ रुपए जुटाए थे। लॉकडाउन के कारण इस साल देश सहित दुनियाभर में आर्थिक संकट के बादल छाए रहे। इसके उलट घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या में लगातार बढ़त दर्ज की गई। सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के मुताबिक इस साल अप्रैल से सितंबर महीने के दौरान 63 लाख नए डीमैट अकाउंट खोले गए। गाड़ियों के लिए फास्टैग का इस्तेमाल 1 जनवरी 2021 से अनिवार्य हो जाएगा, यह ऐलान यूनियन ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने किया है। टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए ऑनलाइन पेमेंट सुविधा वाली फास्टैग व्यवस्था 2016 में शुरू हुई थी। पूंजी बाजार रेगुलेटर सेबी ने न्यू दिल्ली टेलीविजन के तीन प्रमोटर्स पर 27 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई है। यह पेनाल्टी इसके प्रमोटर्स प्रणय रॉय, राधिका रॉय और आरआरपीआर होल्डिंग पर लगाई गई है। इसमें से 25 करोड़ रुपए के अलावा 2 करोड़ रुपए अलग से पेनाल्टी लगाई गई है। आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि डिजिटल ट्रांजेक्शन में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। डिजिटल ट्रांजेक्शन में नवंबर 2020 में लगातार रिकवरी दर्ज की गई है। यह तेजी रिटेल और थोक दोनों में हुई है। रिटेल सेगमेंट में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर लेनदेन के वाल्यूम में सालाना आधार पर नवंबर 2020 में 24.6 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोविड-19 महामारी से पूंजी बाजार पर छाए जोखिम के कारण 2020 में सोना निवेशकों की पहली पसंद बना रहा। इस साल सोने पर करीब 28 फीसदी का बड़ा रिटर्न मिला, जो 2011 में आए 31.1 फीसदी के बाद सबसे ज्यादा है। सोने पर 15 वर्षों में औसत 14.1 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है। विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में आई तेजी का असर घरेलू सराफा बाजार पर भी दिख रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस साल सोने के भाव 23 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। रणनीतिक विनिवेश की प्रक्रिया में चल रही सरकारी कंपनी एयर इंडिया की पायलट यूनियनों ने अपने वेतन की कटौती में पांच प्रतिशत कम करने के प्रबंधन के निर्णय को खारिज कर दिया है। यूनियनों ने धमकी दी है वेतन कटौती में अच्छी खासी कमी न की गई तो वे हड़ताल का रास्ता पकड़ सकती हैं। उन्होंने एयर इंडिया के सीएमडी से पूछा कि क्या इस फंड को संसद के नए भवन या पीएम केयर्स के लिए दान में दिया जाएगा?