भारत में आ सकती है कोरोना की कई लहरें ! 1 भारत में आ सकती है कोरोना की कई लहरें - WHO कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचा रखी है. इस जानलेवा वायरस से देश में रोजाना तकरीबन 4000 लोगों की मौत हो रही है. इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कोविड-19 महामारी की आगामी लहरों को लेकर चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा है कि आने वाले वक्त में कोरोना की और लहरें भारत की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि कोरोना से जंग में अगले 6-18 महीने भारत के प्रयासों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. 2 DRDO की बनाई एंटी कोविड ड्रग 2DG लॉन्च DRDO की एंटी कोरोना ड्रग 2DG को सोमवार को इमरजेंसी यूज के लिए रिलीज कर दिया गया। अब इन्हें मरीजों को दिया जा सकता है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन मौजूद रहे। ये दवा एक पाउडर के रूप में है। 3 गुजरात से सिर्फ 150 किलोमीटर दूर तूफान अरब सागर से उठे चक्रवात 'ताऊ ते' का खतरा गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित 7 राज्यों पर बना हुआ है। तूफान आज रात 9 से 10 तक गुजरात के पोरबंदर तट से टकरा सकता है और पोरबंदर और महुवा (भावनगर) के बीच से गुजरेगा। 4 मुंबई में अगले कुछ घंटे भारी बारिश का अलर्ट चक्रवाती तूफान ताऊ ते मुंबई को टच करता हुआ गुजरात की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 120 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है। 5 डरावना होता जा रहा चक्रवाती तूफान चक्रवाती तूफान ताउते लगातार डरावना होता जा रहा है. अरब सागर से उठे इस चक्रवाती तूफान को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है. केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद तौकते का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. 6 इजराइल-हमास संघर्ष के बीच अजमेर अलर्ट इजराइल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच चल रहे संघर्ष को देखते हुए पुष्कर में बने इजराइलियों के धर्मस्थल खबाद हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। RAC (राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी) के सशस्त्र जवान 24 घंटे सूने पड़े इस विदेशी धर्मस्थल के बाहर पहरा दे रहे हैं। 7 मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद भड़के तृणमूल समर्थक बंगाल के नारदा केस में एक बार फिर CBI ने जांच तेज कर दी है। जांच एजेंसी ने सोमवार को कई जगह छापे मारे। इसके बाद ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोवन चटर्जी से पूछताछ शुरू की। 8 शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी घरेलू शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी हुई है। एनएसई का निफ्टी 245.35 पॉइंट यानी 1.67% के उछाल के साथ 14,923.15 पॉइंट पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 848.18 पॉइंट यानी 1.74% की मजबूती के साथ 49,580.73 पॉइंट पर रहा।