अभी तक आपने सामाजिक धार्मिक और राजनीतिक लोगों को नर्मदा परिक्रमा करते हुए देखा होगा । लेकिन अब मध्य प्रदेश के एक कर्मचारी नेता भी नर्मदा परिक्रमा करने जा रहे हैं । यह कर्मचारी नेता कोई और नहीं बल्कि अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद तिवारी हैं । जिन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार से नाराज होकर नर्मदा परिक्रमा करने का निर्णय लिया है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी यह परिक्रमा 25 जनवरी बसंत पंचमी के दिन होशंगाबाद से शुरू होगी । जो गुजरात स्थित भरूच में जाकर संपन्न होगी । यह यात्रा लगभग 3500 किलोमीटर की है । इस यात्रा में उनके साथ जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया भी साथ रहेंगे । यात्रा का उद्देश्य 80 लाख परिवारों को पुरानी पेंशन दिलाना है । जिसके लिए मां नर्मदा से अर्जी लगाई जाएगी ।