क्षेत्रीय
आज आई सीहोर जिले के आष्टा के लिए राहत भरी खबर आष्टा निवासी 5 व्यक्तियों (3 महिला 2 युवकों की द्वितीय कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर तथा स्वस्थ होने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर सीहोर से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। कोरोना पर विजय प्राप्त करने पर सभी खुश है। जिला कलेक्टर, CEO जिला पंचायत, CMHO सीहोर, SDM सीहोर, बुधनी की पूर्व नपा अध्यक्ष, सिविल सर्जन सहित स्वास्थय विभाग के आला अफसरों की उपस्थिति में फूल माला पहनाकर तथा पुष्प वर्षा कर कोविड केयर सेंटर सीहोर से सभी को उनके निवास के लिए बिदा किया गया।