अब बच्चों को लगेगी वैक्सीन ! अब देश में जल्द ही 2 साल से 18 साल तक के बच्चों का भी कोरोना वैक्सीन शुरू हो सकता है। इसके लिए सरकार की ओर से गुरुवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल की मंज़ूरी पर हामी भर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत बायोटेक की ओर से ये ट्रायल 525 वॉलंटियर्स पर होगा। महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 1 जून की सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों के लिए निगेटिव RT-PCR अनिवार्य कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक, किसी भी माध्यम से राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को अपनी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। बिहार में 10 दिन बढ़ा लॉकडाउन बिहार में लॉकडाउन को अगले 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यहां 25 मई तक पाबंदियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। कोरोना के चलते UPSC ने 27 जून को होने वाला प्री-एग्जाम टाला कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए UPSC ने 27 जून को होने वाला सिविल सर्विसेज प्री-एग्जाम टाल दिया है। अब ये परीक्षा 10 अक्टूबर को करवाई जाएगी। कोरोना के बढ़ते केसेस के चलते यह फैसला लिया गया है । देश में कोरोना के केस में बीते 24 घंटे में मामूली बढ़ोतरी देश में कोरोना के केस में बीते 24 घंटे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। बुधवार को 3 लाख 62 हजार 632 नए मरीजों की पहचान हुई, 3 लाख 52 हजार 5 लोग ठीक हुए। बीते दो दिन से 3.50 लाख से कम केस आ रहे थे और इससे ज्यादा ठीक हो रहे थे। वैक्सीनेशन स्ट्रैटजी में बदलाव की तैयारी वैक्सीनेशन को लेकर सरकार को सलाह देने वाली पैनल ने कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड के दो डोज के बीच गैप बढ़ाने की सिफारिश की है। NTAGI ने सिफारिश की है कि कोवीशील्ड के डोज के बीच का अंतर 12 से 16 हफ्ते कर दिया जाए। दिल्ली कोटे की ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को मिलेगी देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के प्रकोप की रफ्तार कुछ कम हुई है। जिसके चलते अब अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की कमी नहीं है। इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र को दिल्ली के कोटा से अतिरिक्त ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को देने के लिए कहा है US-रूस से वैक्सीन खरीदेगी राजस्थान सरकार 18+ के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए देश में पर्याप्त वैक्सीनेशन नहीं मिलने पर अब राजस्थान सरकार ने इसे विदेशों से खरीदने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार शाम को हुई कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में कोरोना वैक्सीन आयात करने के लिए ग्लोबल टेंडर की मंजूरी दी गई। वैक्सीन खरीदने के लिए अब जल्द सरकार ग्लोबल टेंडर जारी करेगी। कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया। मौसम विभाग ने उत्तर से लेकर दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में तेज हवा और आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। अरब सागर में 16 मई को चक्रवाती तूफान आने की आशंका जताई गई है। इसी सिलसिले में आज दिल्ली, उड़ीसा और पंजाब के कई इलाकों में बारिश हुई।