1 सुप्रीम कोर्ट द्वारा आने वाले दिनों में अयोध्या मामले पर दिए जाने वाले निर्णय को लेकर देशभर में उथल-पुथल बची हुई है देश में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द्र का माहौल बनाए रखने के लिए देशभर के धर्मगुरु और शासन प्रशासन देशवासियों से शांति की अपील कर रहे हैं । इसी संबंध में जबलपुर में गुरुवार को सभी धर्म गुरुओं और जिला प्रशासन के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए जाने वाले निर्णय का सभी से पालन करने और उसे सर्वमान्य मारने के लिए आम जनों से शांति की अपील की गई है । जिला प्रशासन ने आगामी दिनों में आने वाले अयोध्या मामले के निर्णय को लेकर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां भी कर ली है सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वाले ऐसे लोगों पर भी पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं । 2 मध्यप्रदेश विधानसभा से हाल ही में सदस्यता गंवा चुके पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी को बड़ी राहत मिली है. जबलपुर हाई कोर्ट ने लोधी की सजा पर 2 महीने तक रोक लगा दी है. जिसको लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तनखा का बयान सामने आय़ा है । मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि अब जो भी होगा सुप्रीम कोर्ट में होगा। हालांकि वह हाई कोर्ट के निर्देश पर कुछ भी बोलने से बचते रहे। 3 वहीं इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के विधानसभा अध्यक्ष के जल्दबाजी वाले बयान को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने पलटवार किया। उन्होने कहा कि उन्होने पूर्व अध्यक्षों और सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया था। 4 अधारताल थानान्तर्गत पुराने विवाद को लेकर फरार चल रहे आरोपी रेजेन्द्र मेहरा और उसके अन्य साथियों द्वारा दो दिन पूर्व अशोक पटेल और गोलू नामक दो युवकों को निर्वस्त्र कर बेहरहमी से डंडों और बेल्ट से पिटा गया । युवको की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल दो आरोपीयो को गिरिफ्तार कर लिया वही आज पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों में से 4 आरोपियों को गिरिफ्तार करते हुए उनका जुलूस निकाला,जिससे आम जनता को इन बदमाशो से किसी भी प्रकार का ख़ौफ़ न हो। बाइट--जिया उल हक--थाना प्रभारी अधारताल 5 नागदेव नई समिति ने संत नामदेव के 749 वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया । इस दौरान नामदेव परिवार ने शोभायात्रा निकाली।