क्षेत्रीय
10-Aug-2020

1 छिन्दवाड़ा में सिवनी जिला अस्पताल से गंभीर हालत में लाये गए दो कोरोना मरीजो की एक ही दिन में मौत हो गई जिससे छिन्दवाड़ा में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 ही चुकी है । देर शाम जारी आंकड़ो के अनुसार सोमवार को 4 और पॉजिटिब मिलने के बाद कुल 237 पॉजिटिब हो चुके है जिसमे 168 स्वस्थ्य भी हो गए। 67 आईसोलेशन में इलाज करवा रहे है।खबर के अनुसार एक कोरोना मरीज का दाह संस्कार बिना परिजनों के पहुचे ही कर दिया गया जिसके बाद कलेक्टर ने जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिय्या। 2 आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आव्हान पर राज्य स्तरीय सांकेतिक हड़ताल मं जिले के समस्त ट्क एवं टांसपोर्ट सदस्य सदस्य अपनी मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर है। हड़ताल दस ़10 अगस्त से 12 अगस्त तक है जिसकी प्रमुख मांग डीजल के बढ़ते दाम, ड्राइवरों को क ोरोना बीमा कवरेज दिया जाना, एवं आरटीओ के बैरियरों से निजात दिलाना आदि शामिल है। इस हड़ताल में छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ भी शामिल होते हुए तीन दिनो तक ट्रक लोड नहीं करने का निर्णय लिया है। जिसमें समस्त व्यापार चालू रहेगा परंतु लोडिंग नहीं होगी। 3 मप्र रर्बन मिशन के अंतर्गत जिले में डेलाखारी कलस्टर के अंतर्गत 9 ग्राम पंचायतों के 34 गांवों में होने वालें कार्यों की समीक्षा, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश ने ली। इस दौरान उन्होने उपस्थित ग्राम प्रधान एवं सचिवों से काम की प्रगति की जानकारी ली। उसक ा क्रास वेरीफिकेशन किया। और जिनके कामों की प्रगति बहुत ही निम्र थी उन्हें जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होने सभी को इसी माह ही प्रत्येक काम क ो सौ प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। 4 भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव मनाने के लिए बाजार में भगवान कृष्ण के श्रंगार के लिए नए-नए प्रकार के आभूषण बाजार में सज गए हैं इस बार खास बात यह है बाजार में स्वदेशी आभूषण आए हैं और चाइना के बने हुए सामान का बहिष्कार करने और अपने लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहयोग भी किया जा रहा है। 5 तीन महीने से वेतन का इंतजार कर रहे पीटी शिक्षक आज जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाए जाने की मांग किए हें। पीटी शिक्ष्कों ने बताया कि उनके संविलयन के बाद अपग्रेड किया जाना था परंतु अब तक अपग्रेड नहीं किए जाने से उन्हे वेतन का भुगतान नहीं किया गया जिससे उन्हे परिवार चलाने में काफी परेशनी होने लगी। 6 शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित कुकड़ीखापा के ग्रामीण आज जिला शिक्षा अािध्कारी कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए। जब उनसे धरना का कारण पूछा गया तो उन्होने बताया कि मोहखेड़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कुकड़ीखापा में पदस्थ शिक्षक दिनोंश डोंगरे की मनमानी से वे त्रस्त हो चुके हैं। विद्यालय के काम के अतिरिक्त वह अपने निजी व्यवसाय में अधिक व्यस्त रहते हेँ जिसकी शिकायत 5-6 बार करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। 7 तहसील विधिक सेवा समिति तहसील न्यायालय, सौसर द्वारा आज सिविल लाइन सौसर में पंच ष्जष् अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर अपर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति शालिनी शर्मा सिंह एवं तहसील न्यायालय सौसर में पदस्थ न्यायिक अधिकारी अतिरिक्त अपर जिला न्यायाधीश प्रणय दीप ठाकुर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 पुष्पराज सिंह उइके , अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 रुपाली उईके, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 राकेश कुमार मरावी अतिरिक्त लोक अभियोजक धर्मेश शर्मा द्वारा सिविल लाइन सौसर में फलदार व छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया। 8 बीते वर्ष विधायक विजय चैरे के द्वारा कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले सभी बच्चों को सत्कार करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया था, परंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण चलते यह संभव नहीं हो पाया है, इसीलिए विधायक चैरे के द्वारा जब से 12 वीं के रिजल्ट घोषित हुए हैं,तब से सौसर क्षेत्र में टॉप करने वाले बच्चों के निवास स्थान पर पहुंच कर उन्हें बढ़ाया हौसला बढ़ाते हुए अभिनंदन पत्र सौंपा जा रहा है,रविवार को पिपलानारायणवार में हुए आयोजन में पूर्व जिला को ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष विजय चैधरी पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अशोक चैधरी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ब्रेक 9 अभिभावको और प्राइवेट स्कूल संचालकों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है जिसमें बच्चों के अभिभावक फीस माफी को लेकर और ऑनलाइन क्लास से आपत्ति को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके, इसी क्रम में सोमवार को फिर एक बार शहर के अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुचे और अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा, अभिभावकों ने बताया किबच्चों को ऑन लाईन क्लासेस वाले ग्रुप से रिमूव कर फीस के लिए दबाव बना कर प्रताड़ित कर रहे है, बच्चों को पढाई से वंचित किया जाना उनके शिक्षा के अधिकार का हन्नन है वही त्ज्म् के तहत पढाई कर रहे बच्चों के साथ भी निजी स्कुल यही व्यवहार कर रहे है जो की बिलकुल गलत है, ज्ञापन सौपने वालो में जिला अभिभावक संघ के पदाधिकारी रोहित मालवी, मनीष जैन, विजय इंगोले, सपन जैन, सहित अन्य अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।’ 10 जुन्नारदेव में पालाचैरई सोसायटी में खाद लेने उमड़ी किसानों की भीड़ से मार्ग में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे सोसाइटी के सामने कोयला परिवहन करते ट्रको से हादसे हो सकते थे।भारी भीड़ के बावजूद भी सोशल डिस्टेंस व्यवस्था नदारद थी।पाला चैरई अनाज सोसायटी में 31 गांव आते हैं । 540 बोरी खाद यूरिया आई है। यूरिया की कमी की वजह से किसानों की भारी भीड़ लग गई । सोसाइटी में पुलिस प्रशासन पहुंचा व्यवस्था बनाने उसके बाद भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। 11 हिंगलाज मंदिर में विशाल दीपक से जगमगाया क्षेत्र अयोध्या में प्रभु श्री राम के विशाल मंदिर के निर्माण कार्य की आधारशिला रखे जाने के साथ ही देश में चारों और उत्साह का वातावरण बना हुआ है। इसी क्रम में जुन्नारदेव के समीप ग्राम अंबाडा में श्री हिंगलाज मंदिर समिति के द्वारा बुधवार कि शाम 7रू00 बजे मां हिंगलाज मंदिर के मुख्य द्वार के सामने एक विशाल दीपक प्रज्वलित किया गया । यह दीपक 7 फीट ऊंचा एवं 5 फीट चैड़ा है जिसमें लगभग 251 लीटर तेल समाता है‌‌।इस दीप में 151 लीटर तेल का उपयोग किया गया । मंदिर समिति के द्वारा पूजन पाठ के साथ ही इस विशाल दीपक को प्रज्वलित किया गया। और इसके साथ साथ मंदिर परिसर में लाइटिंग की गई और दीपो के द्वारा मंदिर को जगमगाया गया । 12 अनलॉक के बाद प्रदेश सरकार ने प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन घोषित किया है । जिस के पालन में संपूर्ण दुकाने पूर्णता बंद है ।लोग अपने अपने घरों में कैद है ।वहीं इसी लॉकडाउन के दौरान जुन्नारदेव में बाइक चालकों द्वारा बिना जरूरी कार्य के लॉकडाउन के दौरान आवागमन करने वालों पर पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन की छूट का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है ।जिस पर अंकुश लगाने की मांग क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा की गई 13 जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके के स्वास्थ्य लाभ हेतु डूंगरिया छोटा हनुमान मंदिर में सुनील वर्मा के मार्गदर्शन में आज पंडित सुभाष शास्त्री 64 योगिनी काली मंदिर पनारा पंडित द्वारा विधि विधान से विधायक की लंबी आयु मंगल कामना के लिए हवन कार्यक्रम करवाया गया । जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील पाल मनोहर सिंह ठाकुर रमाकांत गवई कृष्णकांत चोरासे जै की अमीन भाई अतुल वाईकर गुड्डा शेखर साहू दशरथ और भी कांग्रेस कार्यकर्ता हवन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। 14 हिंदी प्रचारणी समिति की आज से चुनाव प्रक्रिया चालू हो गई जिसमें सभी सदस्यों ने कार्यसमिति को लेकर चुनाव संबंधी प्रथम चरण की प्रक्रिया को पूर्ण किया। अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले 11 सदस्य बनेंगे फिर वे 5 और बनायेगे इसके बाद 5 का चयन और होगा। निर्वाचित समिति 3 वर्ष कार्य व्यवस्था देखेगी। 15 खाद बीज एवं दवा विक्रेता संघ के सदस्यों द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कलेक्टर के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन को जानकारी दी गई कि यूरिया खाद की आपूर्ति 40 प्रतिशत कम आ रही है। जिससे किसानों को बांटने में परेशानी हो रही है 2-2 बोरी बांटने से भीड़ काफी बढ़ रही है जिससे कोरोना का खतरा भी गहरा रहा है उंन्होने बताया कि यदि खाद समय पर नही मिली तो मकके की पैदावार 25 प्रतिशत कम होगी। 16 शहर के कुछ अधिवक्ताओं के साझा प्रयास से गरीबो को न्याय मिल सकेगा। दरअसल जो परिवार गरीब है और पेसो की कमी के कारण मुकदमा नही लड़ सकते , ऐसे लोगों के लिए जिला विधिक सहायता निशुल्क कानूनी सलाह के लिए एक कार्यालय खोला गया है जिसमें आम लोगों एवं गरीब मजदूर लोगों को सहायता प्रदान की जा सके । 17 अभी तक शहरों में भूमाफियाओ का बोलबाला था लेकिनअब यह गाव की जमीनों पर भी नजर गड़ा चुके है और फर्जी हस्ताक्षर करके व्यक्ति के मरने के बाद नयायालय में कब्जे का केस दायर कर देते है । ऐसा जिले की चांद तहसील में गोहरगाव के हो रहा है जहां से करीब आधा दर्जन किसान अपने पूर्वजों की जमीन फर्जी दस्तखत से हथियाने की शिकायत लेकर पहुँचे है


खबरें और भी हैं