खेल
01-Sep-2020

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे। वे जल्द पिता बनने वाले हैं। इसलिए उन्होंने आईपीएल से हटने का फैसला किया। उनकी जगह स्पिनर एडम जांपा को आरसीबी में शामिल किया गया है। उन्हें इस बार विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 करोड़ में खरीदा था। वे पिछली बार 2016 में आईपीएल खेले थे। रिचर्ड्सन फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज खेलने गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हैं। आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के नए फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने खिलाड़ियों से अपनी फिटनेस का ध्यान रखने को कहा है। रोड्स का कहना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस काफी अच्छी है और युवा खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिये। रोड्स ने कहा, ‘ऊर्जा के नजरिए से देखें तो मेरी नजर हमेशा सीनियर खिलाड़ियों पर होती है कि वे अगुआई करें क्योंकि मयंक अग्रवाल, करूण नायर, दीपक हुड्ड जैसे कुछ प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं।श् उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में शमी जैसे खिलाड़ी इस टीम के लिए काफी अहम हैं क्योंकि उन पर अधिकतर नजर रहती है और वह अपने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए भी जाने जाते हैं।श् रोड्स ने कहा, ‘अगर शमी फिटनेस को लेकर शीर्ष स्तर स्थापित कर रहे हैं तो फिर युवा खिलाड़ियों के लिए भी उनके ही नक्शेकदम पर चलना आसान हो जाता है।श् आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल करेंगे। रोड्स किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पहली बार जुड़े हैं। वह दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार पर नाराजगी जताते हुए चयनसमिति को आड़े हाथों लिया है। अफरीदी ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में तेज गेंदबाज वहाब रियाज को शामिल किया जाना था।अफरीदी ने कहा, निराशाजनक परिणाम, हमने एक अच्छा स्कोर पोस्ट किया पर बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में हमारे गेंदबाज नाकाम रहे। ऐसे में लगता है कि वहाब को टीम में होना था, अगर वह वहां है तो उसे टी 20 प्रारूप में अपने अनुभव पर विचार करना चाहिए। ऐसे में वहाब को तीसरे मैच में रखा जाना चाहिये।इस जीत के साथ, इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 196 का पीछा करते हुए, मेजबान टीम ने तेज शुरुआत की, क्योंकि सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और टॉम बैंटन ने पावरप्ले के ओवरों में ही 65 रन बना दिए थे हालांकि, पाक ने पारी के सातवें ओवर में वापसी की, क्योंकि शादाब खान ने बेयरस्टो (44) और बैंटन (20) को आउट कर इंग्लैंड को झटका दिया था पर इसके बाद डेविड मलान और इयोन मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। मॉर्गन ने 66 रन बनाए। मालन ने नाबाद 54 रन बनाकर इंग्लैंड को पांच गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नीतीश राणा ने कहा है कि वह पहले तेज गेंदबाजी का सामना करने के डरते थे पर प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता माइक हॉर्न को सुनकर उनका यह डर समाप्त हो गया। हॉर्न ने साल 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम और 2014 विश्व कप में जीत हासिल करने वाले जर्मनी फुटबॉल टीम के साथ काम किया है। उन्होंने केकेआर के साथ भी काम किया है। राणा ने कहा, मैं केकेआर में शामिल होने से पहले भी माइक हॉर्न का लंबे समय से अनुसरण कर रहा था। राणा बोले- मैंने उसे (हॉर्न) जब देखा। अक्सर सोचता था कि वह इतनी सारी चीजें करने में कैसे कामयाब रहा। जब मैं छोटा था, मुझे गति से डर लगता था और संदेह होता था कि क्या मैं कभी भी 140 से अधिक किमी प्रति घंटे की तेज गेंदबाजी का सामना कर सकता हूं। जब मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिला और उनके व्याख्यान में भाग लिया, तो मुझे एहसास हुआ कि वह असफलताओं से डरते नहीं थे। उन्हें केवल यह पता है कि उन्हें कैसे हासिल करना है।राणा ने कहा कि मैंने उससे इस गुण को ग्रहण करने की कोशिश की। यदि आप इस मानसिकता के साथ कुछ भी करते हैं कि आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, तो आप केवल लाभ और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। इसके लिए वह इसी माह से अभ्यास शुरु करेंगे। शाकिब पर आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम के उल्लंघन को देखते हुए दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था जो 29 अक्टूबर साल 2020 को समाप्त होगा।शाकिब इस समय अपने परिवार के साथ अमेरिका में हैं और वह अगस्त के अंत में स्वदेश वापसी की योजना बना रहे हैं जिससे वह अभ्यास शिविर में भाग ले सकें।शाकिब के मेंटॉर नजमुल अबेदीन ने कहा, ष्शाकिब अगले महीने अभ्यास के लिए आयेंगे। जहां उनको प्रशिक्षक और ट्रेनर मिलेंगे। हमारे पास ऐसे कोच हैं जो कैम्प में ही रह रहे हैं, इसलिए हम उनके साथ काम कर सकते हैं। शाकिब को हर सुविधा मिलेगी।ष्शाकिब ने अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 206 एकदिवसीय और 76 टी-20 मैच भी खेले हैं। पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।


खबरें और भी हैं