क्षेत्रीय
गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए एस एमएस भेंजे जा रहे हैं । इसके बाद भी करीब 5 से 6 दिन ट्रक तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है किसानों का नंबर नहीं आ रहा है इसको लेकर किसानों ने कल इंदौर भोपाल हाईवे और निपानिया कला सोसाइटी केंद्र पर हंगामा किया हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश दी इसके बाद किसान माने । सायलो उपज खरीदी केंद्र पर अधिकारी कर्मचारियो की लापरवाही के कारण अव्यवस्था से नाराज किसानों ने गेट पर अवरोध पैदा किया तथा काफी देर तक बैठकर हंगामा कर मांग करते रहे ।अव्यवस्था नहीं चलेगी कुछ समय बाद सीहोर एसडीएम आदित्य जैन ने पहुंचकर नाराज किसानों से बात की एवं समस्या हल करने के लिए आश्वस्त किया