बैरिकेड कूदकर अक्षय से मिलने पहुंचा शख्स! बैरिकेड कूदकर अक्षय से मिलने पहुंचा शख्स! बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी का जोरो शोरो से प्रमोशन कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके बॉडीगार्ड्स ने एक फैन को पीछे धकेला लेकिन अक्षय ने उसको बुलाया और गले लगा लिया। अब हाउस हेल्प ने लगाया नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। वाइफ आलिया सिद्दीकी के साथ कानूनी लड़ाई चल ही रही थी कि इसी बीच उनके ऊपर एक और आरोप लग गया है। सपना रॉबिन मसीह नाम की एक लड़की ने रोते हुए वीडियो शेयर किया है। सपना ने कहा है कि वो नवाज के दुबई वाले घर पर अकेली बिना खाए-पीए रह रही है। नवाज ने उसे अकेला छोड़ दिया है। सपना ने नवाज पर सैलेरी न देने का भी आरोप लगाया है। दरअसल सपना नवाज के बच्चों की देख-रेख के लिए दुबई गई है और वहां हाउस हेल्प के तौर पर काम कर रही है। फैंस को पसंद आई मृणाल ठाकुर- अक्षय की जोड़ी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मृणाल ठाकुर के साथ हाल ही में अपने नए गाने ‘कुड़िए नी तेरी वाइब’ को प्रमोट करते हुए एक डांस किया है। अक्षय और मृणाल दोनों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में अक्षय ने ब्लैक पैंट और मरून टी-शर्ट पहना है। वहीं मृणाल ने ब्लू ड्रेस पहना हैं। दोनों ने अपने आउटफिट के साथ सनग्लासेस भी कैरी किया है। मृणाल को फैंस ने फिल्म सीता रामम में देखा था जिसमें उनका रोल एक प्रिंसेस का था। शाकाहारी आदमी के नाम सबसे बड़ा मांसाहारी प्लेट कोरोना में हजारों लोगों की मदद कर सोनू सूद ne अब हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो एक बड़ी थाली के पास खड़े दिखाई दे रहें हैं। ये थाली इतनी बड़ी है कि इसमें आराम से 20 लोगों का काम चल सकता है। खास बात ये है कि इस थाली को सोनू सूद का नाम दिया था। सोनू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि एक शाकाहारी आदमी के नाम देश का सबसे बड़ा प्लेट देखना वाकई अद्भुत है।