राष्ट्रीय
02-Mar-2020

1 दिल्ली हिंसा में 80 घर, 50 दुकानों और चार धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा दो स्कूल, 6 गोदाम, 4 फैक्ट्री और 200 वाहन भी जला दिए गए हैं. दंगों के मामले में 254 केस दर्ज हो चुके हैं और 903 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 2 गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता के शहीद मैदान में रैली के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष में रहकर शरणार्थियों की चिंता की अब विरोध क्यों कर रही हैं. इस चुनाव में भाजपा नागरिकता संशोधन कानून को मुद्दा बनाते हुए मैदान में उतरने की तैयारी में है. 3 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लोग नागरिकता संशोधन कानून पर धैर्य बनाए रखें किंतु एनपीआर 2010 के फॉर्मेट में ही कराएंगे. उन्होंने पटना के गांधी मैदान में रैली के दौरान स्पष्ट किया कि एनडीए में रहकर ही जनता दल यूनाइटेड चुनाव लड़ेगा. 4 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राकांपा नेता शरद पवार ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में चुनाव हारने के बाद भाजपा समाज को बांटने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली जल रही है. वहीं अजित पवार ने निकाय चुनाव साथ मिलकर लड़ने की बात कही है. 5 शिवसेना ने महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण देने के किसी भी प्रस्ताव से इंकार कर दिया है. शिवसेना ने कहा है कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं है. इससे पहले महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने राज्य में शिक्षा संस्थानों में मुसलमानों को 5ः आरक्षण देने की बात कही थी. 6 निर्भया के दोषी पवन गुप्ता ने डेथ वारंट पर अमल से 2 दिन पहले फिर से याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि उसकी क्यूरेटिव याचिका को खुली अदालत में सुना जाए क्योंकि यह मामला मौत की सजा से जुड़ा है. उसकी याचिका पर संविधान पीठ आज सुबह सुनवाई करेगी. 7 अयोध्या में पिछले 4 माह में बहुत कुछ बदला है लेकिन रामलला के वस्त्र ज्यों के त्यों हैं. रामलीला के पास 28 जोड़ी ही वस्त्र हैं जो पर्याप्त नहीं हैं और उनकी पूजा, प्रसाद इत्यादि पर हर माह 1.02 लाख रुपए का खर्च आता है, सवाल यह है कि अब यह खर्च कौन देगा. 8 छत्तीसगढ़ में दिल्ली - मुंबई के आयकर अफसरों ने कार्यवाही के चौथे दिन रायपुर में शराब कारोबारी विकास अग्रवाल के यहां नगद और ज्वेलरी जप्त करने के बाद फ्लैट सील कर दिया है. उधर मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया रविवार रात अचानक अपने बंगले पर पहुंची और सील बगैरा का जायजा लेने के बाद वापस लौट गई. 9 ग्रीस में तुर्की की सीमा पर 30000 प्रवासी पहुंच चुके हैं. इनमें से अधिकांश सीरियाई, अफगानी और इराकी नागरिक हैं. तुर्की के राष्ट्रपति ने यूरोप के साथ लगती देश की सीमाओं को खोलने का फैसला किया है. 10 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान से समझौते का स्वागत करते हुए कहा है कि वह जल्द ही तालिबान नेताओं से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने चेतावनी भी दी कि समझौते में गड़बड़ी की गई तो वह इतनी बड़ी फौज अफगानिस्तान भेजेंगे जितनी बड़ी किसी ने नहीं देखी होगी.


खबरें और भी हैं