1. चीनी एवं अन्य विदेशी पटाखों का आयात बिना लायसेंस पूर्णतरू वर्जित है। डायरेक्टर जनरल फॉरेन ट्रेड द्वारा चीनी अथवा विदेशी पटाखों के आयात के लिये कोई लायसेंस भी जारी नहीं किये गये हैं।अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इस आशय के निर्देश जारी किये हैं कि चीनी एवं अन्य विदेशी निर्मित सभी प्रकार के पटाखों का भण्डारण, परिवहन और विक्रय पूर्ण रूप से वर्जित है। इनका आधिपत्य, परिवहन एवं विक्रय पूर्ण रूप से अवैध है। विस्फोटक अधिनियम की धारा-9-ठ (1) (इ) में इस प्रकार के अवैध पटाखों का भण्डारण, वितरण, विक्रय तथा उपयोग किये जाने पर 2 साल तक की सजा का प्रावधान है। डॉ. राजौरा ने सभी जिला दण्डाधिकारी को में ऐसे विदेशों में निर्मित पटाखों के लिये ट्रेम्परेरी लायसेंस जारी न किये जाने की हिदायत दी है।चीनी एवं अन्य विदेशी पटाखों के भण्डारण, परिवहन तथा विक्रय करने पर कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी। 2 शासन के नियमानुसार शासकीय सेवानिवृत कर्मचारियों व पेंशनधारियों को हर वर्ष नवम्बर माह में पेंशन के लिये जीवित प्रमाणपत्र भरकर बैंकों में जमा करना पड़ता है। जिसके चलते इन दिनों बैंकों में 62 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी जीवित प्रमाणपत्र जमा करने आना पड़ रहा है। इसमें कुछ पेंशनर ऐसे भी है जिनकी उम्र 75.80 वर्ष से भी अधिक हो गई है वह भी फार्म जमा करने के लिये बैंक में लाइन में खड़े होकर नंबर आने का इंतजार कर रहे है। बुजुर्ग सेवानिवृत पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट फार्म जमा करने आए अपने परिजनों के , गौरतलब है कि जिले सहित पूरे प्रदेश भर में वर्तमान में कोरोना संक्रमण चल रहा है और शासन द्वारा ही गाइड लाइन जारी की गई है कि कोरोना से बचने के लिये 10 वर्ष तक के बच्चे व 60.65 वर्ष के बुजुर्ग घर से न निकले और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। लेकिन इन दिनों बैंकों में भी उपभोक्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है। 3 उच्चशिक्षा के निर्देश पर जो विद्यार्थी प्रवेश फार्म भरने से वंचित रह गया था जिनके लिए शासन की ओर से चौथे चरण में मौका देते हुए ५ नवंबर से १० नवंबर तक सभी विषयो मे रिक्त पड़ी सीटो के लिए प्रवेश फार्म भरवाए जाएगे। जिसके चलते शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी कालेज में ५ नवंबर को एकाएक विद्यार्थियो की भीड़ देखकर अचम्भा रह गए कि इधर कोविड १९ चल रहा है और महाविद्यालय में किसी प्रकार से कोविड १९ का पालन नही करते हुए विद्यार्थी अपना प्रवेश फार्म भरने मे लगे हुए है। 4 लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत आसपास के ग्रामीण अंचलों में करवा चौथ का पर्व बड़े ही सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया गया। विदित हो कि पति की लंबी उम्र के लिये सुहागिन महिलाओं द्वारा उपवास रख श्रद्धापूर्वक चाँद के दीदार के साथ पति द्वारा जल व मीठा खिलाने के पश्चात व्रत तोड़ा गयालालबर्रा सहित क्षेत्र के आसपास ग्रामीण अंचल जिनमें बघोली,अमोली, पांढ़रवानी, ददिया आमाटोला, मिरेगांव ,जबलटोला, औल्याकन्हार, पलाकामथी,नेवरगाँव, जाम,कंजई, में महिलाएं करवा चौथ के उपवास के लिए महिलाओं की बाजार में चहल-पहल देखी गई और व्रत के लिए बाजार से आवश्यक सामान की खरीदी की गई। 5 बालाघाट नगर मुख्यालय के समीप ग्राम भटेरा चौक में एक बाइक चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। र्दुघटना में स्कूटी सवार तीन बालिका सहित चार घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी निवासी घायल रिया अपनी छोटी बहन रूचि सिंगरौले व सहेली कंचन ठाकुर के साथ 5 नवम्बर को सुबह करीब 11 बजे ग्राम भटेरा से अपनी सहेली के घर से वापस स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे तभी बालाघाट से कुम्हारी की ओर जा रहे बड़ी कुम्हारी निवासी एक बाइक सवार युवक ने भटेरा चौक के पास टक्कर मार बाइक चालक फरार हो गया। 6 दो माह पूर्व भारत सरकार के खाद्य मंत्रालय के उपायुक्त के द्वारा जिले में भ्रमण के दौरान गोदामो में संग्रहित यहां के जिन 18 राईस मिलर्स का लगभग साढे 04 हजार मिट्रीक टन जो चांवल रिजेक्ट किया गया था तथ बाद में जिला प्रशासन के द्वारा उक्त 18 राईस मिलर्स के खिलाफ एफआईआर और राईस मिल को सील करने का आदेश किया था। जिसके चलते एफ आई आर तो दर्ज नही की गई थी किंतु राईस मिल को सील करते हुए विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। जिसके चलते भोपाल से टीम आई और जांच प्रारंभ की किंतु सभी मामले ठंडे बस्ते में चले गये। बल्कि वर्तमान में आपूर्ति निगम के द्वारा उक्त 18 राईस मिलर्स के रिजेक्ट किये गये चांवल को बदलने के आदेश जारी किये गये है। जिसको लेकर यहां के अन्य राईस मिलर्स में तरह तरह की चर्चायें व्याप्त हो गई। यह भी चर्चा चल रही है 7 जहां देश मे कोरोना महामारी के चलते अर्थव्यस्था बदहाल हो चुकी है फिर भी दीपावली पर्व को देखते हुए नगर मुख्यालय के अलावा ग्रामीण अंचलो का बाजारो में भीड़ नजर आने लगी है और शहर के उत्कृष्ट विघालय मैदान में भी रंगोलियो की दुकाने भी सजने लगी है। १० नवंबर से दीपावली का उत्सव शुरू हो जाएगा और १४ नवंबर को दीपावली है। इसको लेकर बाजार भी सजने लग गए हैं। लेकिन कोरोना काल में व्यापारियों का व्यापार पर असर पडने का डर था। लेकिन बाजारों में दुकानें सजने के साथ ही खरीदारों की दुकानों पर रौनक बढने लगी है। 8 नगर मुख्यालय के समीप ग्राम भटेरा चौक में एक बाइक चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। र्दुघटना में स्कूटी सवार तीन बालिका सहित चार घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी निवासी घायल रिया पिता प्रहलाद सिंगरौले अपनी छोटी बहन रूचि सिंगरौले व सहेली कंचन ठाकुर के साथ 5 नवम्बर को सुबह करीब 11 बजे ग्राम भटेरा से अपनी सहेली के घर से वापस स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे तभी बालाघाट से कुम्हारी की ओर जा रहे बड़ी कुम्हारी निवासी एक बाइक सवार युवक ने भटेरा चौक के पास टक्कर मार बाइक चालक फरार हो गया। 9 जिले के 10 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 16 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 04 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2094 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1997 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 75 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 184 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। 10 बालाघाट जिला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में समय पर डॉक्टर उपस्थित नहीं रहने से एक बकरी ने उपचार के अभाव में दम तोड़ दिया। इस संबंध में बकरी मालिक राजू लांजेवार, पाथरवाड़ा निवासी ने बताया कि एक पालतू बकरी ४ नवम्बर की रात को अचानक बीमार हो गई। जिसकी सूचना बालाघाट पशु चिकित्सालय के चिकित्सक को फोन पर दी गई। जिससे डॉक्टर द्वारा दूसरे दिन सुबह बकरी को पशु चिकित्सालय लाने कहा गया। लेकिन ५ सितम्बर की सुबह करीब ९ बजे पशु चिकित्सालय बकरी लेकर पहुंचे तो अस्पताल बंद था और कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। जिससे बकरी का समय पर उपचार नहीं होने से उसकी मौत हो गई स