क्षेत्रीय
09-Jan-2023

तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी तमिलनाडु में 09 से 12 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय की टीम तमिलनाडु रवाना हो गई है विश्वविद्यालय की टीम में 100 मीटर मे शिवम रघुवंशी प्रशांत यादव 200 और 400 मीटर मे कृष्णकांत 800 और 1500 मीटर मे नेशनल गेम्स के मेडलिस्ट खिलाड़ी अर्जुन बास्कले 3000 मीटर राहुल कुमार पोल बोर्ड मे बंटी नाथ भाला फेंक मे रोहन रिंकू यादव वही महिला वर्ग में 100 200 मीटर हिमांशु 800 मीटर और हेप्टाथलन युतिका गोस्वामी 1500 मीटर में ज्योतिष शर्मा का चयन किया गया है। टीम का कोच डॉ. बी एस पवार को नियुक्त किया गया है। सभी चयनित खिलाड़ियों को एलएनसीटी युनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. श्री धर्मेंद्र वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक रजिस्ट्रार डॉ. अजीत सोनी डीन एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. अशोक राय स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज जैन वीरेश पाटकर सचिन पुर्विया महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी है ।


खबरें और भी हैं