अमेरिका के टारगेट पर रूस ? यूक्रेन बॉर्डर पर अमेरिकी एयरफोर्स के विमान यूक्रेन-रूस के बीच चल रही जंग में अब अमेरिका भी पूरे तेवर में नजर आ रहा है. सूत्रों की मने तो अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान रोमानिया हवाई क्षेत्र में उड़ाने भरते देखे गए हैं. इसमें एक पोलैंड हवाई क्षेत्र में ईंधन भरने वाला विमान है. गौरतलब है कि यूक्रेन पर हुए हमले के बाद रूस की एक्टिविटी को लेकर ब्रिटेन समेत अमेरिका ने कड़ा रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शनिवार को अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान दिखाई दिए हैं। यूक्रेन के सभी अहम शहरों में धमाके यूक्रेन पर रूस के हमले का तीसरा दिन है। शनिवार को राजधानी कीव समेत यूक्रेन के सभी अहम शहरों में धमाके हुए हैं। रूसी सैनिक राजधानी कीव में दाखिल हो गए हैं और यूक्रेनी सैनिकों से उनकी आमने-सामने की लड़ाई शुरू हो चुकी है। इस बीच यूक्रेन ने 300 रूसी पैराट्रूपर्स से भरे दो प्लेन मार गिराने का दावा किया है। रूसी सैनिकों ने कीव के एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया है। रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 और विपक्ष में 1 वोट पड़ा। भारत, चीन और UAE ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि, रूस ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर इस निंदा प्रस्ताव को खारिज कर दिया। कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामलों में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए हैं और 255 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई है। भारतीय छात्रों को घर वापसी की उम्मीद जागी यूक्रेन पर रूस के हमले के तीसरे दिन वहां फंसे भारतीय छात्रों को घर वापसी की उम्मीद जागी है। मुंबई से एअर इंडिया का विमान AI-1943 भारतीयों को निकालने के लिए रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंच गया है। पोलैंड में भारतीय राजदूत नगमा मल्लिक ने कहा कि दूतावास ने तीन टीमों का गठन किया है। ये टीमें भारतीयों को पश्चिमी यूक्रेन से बाहर निकलने में सहायता करेंगी। सभी फंसे हुए भारतीयों के लिए पोलैंड ले जाया जाएगा, वहां से भारत भेजने की व्यवस्था की जाएगी। NATO ने किया बड़ा ऐलान यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद NATO ने बड़ा ऐलान किया. नाटो चीफ जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके समकक्ष यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर अपने सहयोगी देशों की रक्षा के लिए सेना की तैनाती पर सहमत हुए हैं.