रतलाम में स्कूली छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में संलिप्त 3 आरोपियों को लेकर कोर्ट रूम में जमकर हंगामा हुआ. रतलाम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब वकील कोर्ट रूम में ही धरने पर बैठ गए. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर वकील कोर्ट रूम में रात भर धरने पर बैठे रहे. वकील इस बात को लेकर खासे नाराज हैं कि पुलिस ने इन तीनों आरोपियों का रिमांड कोर्ट से क्यों नहीं मांगा. वकीलों का कहना है कि इस गंभीर मामले की इन्वेस्टिगेशन अभी बाकी है. ऐसे में आरोपियों को जेल भेजना ठीक नहीं है. वकीलों का कहना है कि पुलिस ने संबंधित मामले की केस डायरी को सरकारी वकील के दस्तख़त के बगैर सीधे कोर्ट में पेश कर दिया, जो नियम के विरुद्ध है. इस मामले की पूरी कार्रवाई को लेकर वकीलों ने आपत्ति जताई.