मनोरंजन
06-Mar-2023

सेट पर हुआ हादसा! बाल-बाल बचे ... शूटिंग के दौरान स्टेज पर गिरा झूमर! बाल-बाल बची जान शूटिंग के दौरान स्टेज पर गिरा झूमर! बाल-बाल बची जान सिंगर एआर रहमान के बेटे एआर अमीन के साथ शूटिंग के सेट पर एक हादसा हुआ जिसमें वो बाल-बाल बचे हैं। ये तब हुआ जब वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और अचानक झूमर गिर गया। हालांकि अच्छी बात ये रही की अमीन और उनकी टीम पूरी तरह से सही-सलामत हैं। पठान ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया पठान ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब बाहुबली 2 के को-प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने ट्वीट करके शाहरुख खान और पठान की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए हैं लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि शाहरुख खान की फिल्म ने ये रिकॉर्ड तोड़ा है। पठान के मेकर्स ने भी शोबू का शुक्रिया अदा किया है। पठान ने 4 मार्च को ही बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पठान ने अब तक 513.75 करोड़ की कमाई कर ली है। 1200 स्क्रीन पर होगी रिलीज होगी बड़े बजट की फिल्म कब्जा पिछले साल नॉर्थ इंडिया में भी कन्नड़ फिल्मों केजीएएफ 2 और कंतारा ने अपने झंडे गाड़े थे। नए साल में साउथ से फिल्म कब्जा पूरे दमखम के साथ रिलीज हो रही है। इस पर प्रोड्युसर आनंद पंडित ने भी बड़ा दांव लगाया है। वो इस फिल्म के को-प्रोड्युसर हैं। कहा जा रहा है कि यह बड़े बजट की फिल्म है। कब्जा नॉर्थ इंडिया के 1200 स्क्रीन पर रिलीज होगी। किसान बोला आप बिल्कुल सनी देओल की तरह दिखते हैं सनी देओल ने 5 मार्च को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी देओल बैलगाड़ी पर सवार एक किसान से बातचीत कर रहे थे। किसान सनी से बातचीत के दौरान कहता है आप तो सनी देओल की तरह दिख रहे हैं। इस पर एक्टर ने कहा कि वो सनी देओल ही हैं। ये सुनते ही किसान बिल्कुल भौचक्का रह गया। सनी इन दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपनी फिल्म गदर 2 की शूटिंग कर रहे हैं।


खबरें और भी हैं