क्षेत्रीय
04-Nov-2020

1 अनलॉक 4 के तहत स्कूलों में कक्षा 9 वी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में आ रही समस्या के चलते विषय संबंधित शिक्षकों से समस्या का समाधान करने के लिये स्कूलों में कक्षा प्रारंभ की गई। लेकिन आज भी स्कूलों में नियमित कक्षा प्रारंभ नहीं की गई है। जिसके चलते जिले के सभी शासकीय छात्रावासों में बच्चों को ठहरने की सुविधा प्रारंभ नहीं की गई है। लेकिन सभी छात्रावास अधीक्षकों और कर्मचारियों को नियमित छात्रावास में उपस्थित होने के आदेश जारी किये गये है। बावजूद इसके आदिवासी अंचलों में स्थित छात्रावासों में कर्मचारियों के उपस्थित नहीं होने की शिकायत मिलने के बाद सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग द्वारा सभी छात्रावास अधीक्षकों व कर्मचारियों को नियमित रूप से छात्रावास में उपस्थित होने सख्त निर्देश जारी किया गया है। 2 जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी एवं विश्व विख्यात कान्हा नेशनल पार्क के गेट से मात्र 04 किमी दूर ग्राम लगमा में जिला प्रशासन बालाघाट द्वारा बैगा हाट निर्मित किया गया है। देश में विषेष पिछड़ी जनजातियों के रूप में पहचाने जो वाले बैगा आदिवासियों की संस्कृति और उनके पारंपरिक उत्पाद अब विश्व में पहचान पाएगें जिसके लिए मंगलवार को गुरू प्रसाद प्।ै अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के विशेष मार्गदर्शन मं बैगा हाट प्रारंभ किया गया। जहाॅ बैगाओं के पारंपरिक उत्पाद और उनकी संस्कृति से जुड़ी चीजों को देष दुनिया में पहचान देने के लिए इसे तैयार किया गया है। इस बैगा हाट की खास बात ये है कि इसमें रोजगार भी पूरी तरह से स्थानीय वनवासियों को दिया जाएगा। 3 भारतीय रेलवे एसईसीआर नागपुर जोन के वरिष्ट अधिकारी एवं रेल सलाहकार समिति सदस्य मोनिल जैन की उपस्थिति मे रेलवे के प्रतिनिधिमंडल और चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज बालाघाट के मध्य एक अति महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उठाए गए विभिन्न व्यापारिक मुद्दे एवं जन हितेषी कार्य के संबंध में दिए गए ज्ञापन के फलस्वरूप डीआरएम एसईसीआर नागपुर द्वारा व्यापारी के बीच विचार विमर्श किया गया। 4 मॉयल भरवेली की सुरक्षा में सेंध लगाकर पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मैगनीज की चोरी की जा रही है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब भरवेली पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में मैगनीज को जब्त करने की कार्रवाई की हैं। यहां मॉयल प्रबंधन ने भी मौके पर पहुंचकर ईशुलाल पिता गोंडू मर्सकोले और सुभाष पिता सुरज बिसेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई हैं और पांच सौ बोरी मैगनीज को जब्त किया गया हैं। ज्ञात हो कि भरवेली मॉयल एशिया की सबसे बड़ी भूमिगत खदान है जिससे मैगनीज का उत्खनन किया जाता है। मैगनीज चोरी न हो सके इसलिए मॉयल प्रबंधन ने सुरक्षा तैनाती होने पर भी मैगनीज चोरी करने वाले लगातार मैगनीज की चोरी कर अवैध लाभ कमा रहे है। 5 व्रतधारी महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर ४ नवंबर को शहर के नया राममंदिर में करवाचैथ का वृत कर हर्षोल्लास व आस्थापूर्वक से मनाया गया। इस पर्व को लेकर सुबह स्नान ध्यान कर व्रतधारी महिलाओं ने दिनभर निर्जला वृत रखा। शाम के समय सोलह श्रंगार का चांद निकलने का इंतजार करते रही। चांद का दीदार होते ही पति का चेहरा चालनी में देख पति के हाथों से जल ग्रहण कर वृत खोला गया। 6 तिरोडी-अवैध कच्ची शराब को लेकर चलाय जा रहे अभियान के तहत तिरोडी पुलिस ने एस. डी. ओ. पी कटंगी जे. एन. मरकाम के नेतृत्व में ग्राम सावरगांव, खैरलांजी और गोरेघाट में भारी मात्रा में महुआ लहान नष्ट किया गया।इस कार्यवाही में चैनसिंग उइके थाना प्रभारी तिरोडी, बृजेश मिश्रा महेकेपार थाना प्रभारी आर. नीरज सनोडिया,नागेश बघेल, लक्ष्मी बघेल, सुजान बघेल, सतेन्द्र लालू बघेल महिला आर,राबिया प्रेमा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।। 7 बालाघाट जिले के 09 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 16 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 3 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2084 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1984 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 81 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 110 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।


खबरें और भी हैं