क्षेत्रीय
18-Jun-2020

1 छिन्दवाड़ा से सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में राज्य सरकार द्वारा कटौती करके वाय प्लस श्रेणी की जगह एक्स श्रेणी कर दिया है, सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में कमी किये जाने के इस फैसले का गुरुवार को छिन्दवाड़ा लोकसभा छेत्र के जागरूक नागरिको द्वारा विरोध दर्ज करते हुए कलेक्ट्रेट पहुचकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया और नकुलनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को पूर्व की तरह पुनः यथावत किये जाने की मांग की गई, ज्ञापन सौपने वालो में राहुल मालवी, पवन गढ़ेवाल, शारिक खान, विजय इंगोले, रोहित मालवी, सहित बड़ी संख्या में अन्य युवा शामिल थे। 2 जन जन को अपने वीडियों के जरिए मानवता, इंसानियत और सहीं गलत को बताने वाले सिंगर सागर और बादल भारद्वाज को सोसल साइट फेसबुक ने मृत घोषित कर दिया। उनके बाकायदा प्रमाण पत्र भी डाल दिए जिसके बाद बादल एवं सागर के पास उनके शुभचिंतकों के फोन व मैसेज पहुंचने लगे। कई लोगों ने फेसबुक एवं व्हाटस एप मे ंशोक संवेदनाए व्यक्त कर दी। इसके बाद इन युवाओं को अपने जिंदा होने का प्रमाण मीडिया के माध्यम से दे दिया। सागर ने अपने चाहने वालों से अपने जिंदा एवं सुरक्षित होने की बात बताते हुए किसी प्रकार से चिंता नही करने की अपील की। 3 जिले की 117 शराब की दुकानों के लिए आज ऑनलाइन टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें एक साल के लिए शासन द्वारा आपसेट प्राइज230 करोड़ निर्धारित किया गया था। जानकारी के अनुसार तीन टेडर डाले गए थे जिसमें कि 2 टेंडर रिजेक्ट हो गए। देर शाम तक सर्वर की समस्या के कारण पूरी जानकारी पता नहीं चली। अधिकारियों ने बताया कि देर रात या अगले दिन समस्त जानकारी प्रकाश में आ जाएगी। वहीं जिले की दो कोयला खदाने अब निजी हाथों में जा चुकी है। आज कोयला मंत्रालय द्वारा कई खदानों के टेंडर ओपन किए गए जिसमें जिले के वेकोलि क्षेत्र की दो कोल खदाने उरधन वन एवं उरधन टू से कोयला खनन का अधिकार निजी कंपनियों को मिल गया है। 4 योजना कार्यालय में लगातार भीड़ एकत्रित हो रही है औऱ न ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन नहीं हो रहा है जिसको लेकर आज नगर निगर आय़ुक्त हिमांशु सिंह योजना कार्य़ालय पहुचे औऱ यहां की व्यवस्था देखी साथ ही लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही । वही उन्होने अतिरिक्त काउंटर खोलने के भी निर्देश दिेए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके । 5 जिले में कोरोना के मामलों मेंं अब भी राहत की खबर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार हास्पिटल आइसोलेशन में भर्ती 17 में से चार और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हे छुटटी दे दी गई जिसके बाद अब अस्पताल में 13 मरीज आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 45 सैंपलों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। जबकि 36 रिजेक्ट हो चुकी है बता दें कि अब तक कुल 31कोरोना पाजिटिव में से 02 की मौत हो चुकी है । 6 जिला अस्पताल में भर्ती कोविद 19 के जिन 20 मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आई थी उनमे दो कोरोना फाइटर को गुरुवार को असप्ताल से डिस्चार्ज किया गया जिन्हें 108 एम्बुलैंस में पायलट राजकुमार वर्मा और डा . संदीप पवार के संरक्षण में सिंगोड़ी कोरोंटीन सेंटर ले जाया गया। अब ये कोरोना फाइटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोड़ी के क्वारीटीन सेंटर में रहेंगे।वर्तमान में जिला अस्पताल के आइसुलेस्न वार्ड में 17 संक्रमित मरीज भर्ती है जिनका समुचित उपचार किया जा रहा है। 7 चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली समिति के द्वारा 3 लाख 75 हजार रु कोविड 19 से लड़ने के लिए दिए गए। जिसमें मंदिर में ही काम करने वाले एक कामगार विजय ठेंगड़ी के द्वारा अपनी 1 लाख की राशि भी शामिल कर सौसर प्रशासन को दान स्वरूप दी थी । जिसके बाद सौसर आगमन पर कलेक्टर सौरभ सुमन के द्वारा विजय ठेंगड़ी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, एसडीएम दीपक कुमार वैद्य आदि उपस्थित रहे। ब्रेक 8 कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा गुरुवार को पँढुर्ना में जनपद स्तरीय कर्मचारियों की बैठक में मनरेगा की प्रगति को लेकर समीक्षा की। कलेक्टर द्वारा क्षेत्र के सभी 6 सेक्टरों की समीक्षा करते हुए 25% से कम लेबर की पंचायतों को सात दिवस एवं 14 दिवस का वेतन कटौती हेतु निर्देश एवं मजदूरों का नियोजन बढ़ाने साथ ही बारिश पूर्वक आर्यों की प्लानिंग करने संबंधी निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले आवासों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए । बैठक में एसडीएम मेघा शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद विजयालक्ष्मी मरावी सहित सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 9 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा कूसमेली मंडी प्रांगण में अमर शहीद अमित ठेंगे की प्रतिमा पर शहीदों को स्मरण करते हुए माल्यार्पण किया । उसके बाद मंडी प्रांगण में सभी व्यापारी , क्रशक , मंडी कर्मचारी एवं हम्मालों ने मिल कर 2 मिनट का मौन रख शहीदों को श्रधांजलि दी। चीनी सामान का एक स्वर में बहिष्कार करते हुए उनका उपयोग ना करने की शपथ ली । इस अवसर पर अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ,मंडी सचिव अशोक डेहरिया , संघ मार्गदर्शक गोपाल राठी , शान्ति सुराना , काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 10 पर्यावरण दिवस के दिन पेड़ बचाने की कसमें खाई और दस दिनो में ही भूल गए। जी हां, वेकोलि के कन्हान क्षेत्र जुन्नारदेव के डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय परिसर में लगे नीलगिरी के स्वस्थ पेड़ों की जबरन कटाई लकड़ी माफिया के द्वारा किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण को जबरदस्त क्षति पहुच रही है। पहुंचाई जा रही है। खास बात तो यह है कि वेकोली के अस्पताल एवम कन्हान प्रबंधन के द्वारा मूक दर्शक बने देखा का रहा है जिससे इनकी भी संलिप्तता से इनकार नही किया जा सकता। 11 छिंदवाड़ा रेलवे परिसर में समस्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन ब्रांच छिंदवाड़ा द्वारा गुरुवार को रेल कर्मचारियों द्वारा शहीदों के नाम श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया एवं समस्त जनता से अनुरोध किया गया चीनी सामान का बहिष्कार करें स्वदेशी अपनाएं । 12 डेनियल सन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा छठवें विश्व योग दिवस के पूर्व चार दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार से प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर योग के प्रोटोकॉल का अभ्यास युवाओं को कराते हुए शुरू हो गया है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी विनोद तिवारी एवं प्रो रविन्द्र नाफड़े ने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने योग के प्रोटोकाल का नियमित अभ्यास करने की अपील की है। 13 गांधी गंज क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है । बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात जय दुर्गे ट्रेडिंग के साथ-साथ तीन अन्य दुकानों पर भी चोरो ने धावा बोला लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग तक नहीं लगा है। 14 मप्र की शिवराज सिंह की सरकार ने छिंदवाड़ा के साथ भेदभाव और सौतेला व्यवहार करना शुरू कर दिया है। 60 करोड़ का श्रमोदय विद्यालय एवं 500 हेक्टयर के बांस प्लांटेशन को निरस्त करने के बाद युवा सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा को घटाकर एक्स श्रेणी का कर दिया है। कांग्रेस के युवा नेता एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष गुंजन शुक्ला ने भाजपा सरकार के इन फैसलों के साथ जिले के साथ सौतेला व्यवहार बताते हुए नाराजगी व्यक्त की है। ब्रेक 15 स्वदेशी जागरण एवं पर्यावरण का संदेश देकर 100 फलदार एवं छायादार पौधे रोपण के साथ मनाया अपना जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा परशुराम वाटिका में पौधरोपण कर स्वदेशी के संदेश देकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया गया एवं सभी को स्वदेशी शपथ दिलाकर जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध करने हेतु संदेश दिया इस अवसर पर धर्मेंद्र मिगलानी अभिलाष गोहर शैलेंद्र बघेल योगेश सदारंग मनोज चौरे आदि मौजूद रहे 16 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकी सरकार के कार्यकाल को लेकर चलाए जा रहे हैं घर-घर संपर्क अभियान के तहत आज वार्ड नंबर 17 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वार्ड वासियों के साथ मिलकर पूर्व मंडल अध्यक्ष नगर भाजपा अरुण शर्मा के नेतृत्व में घर-घर संपर्क कर प्रधानमंत्री मोदी के पत्र को और विगत 1 वर्ष की उपलब्धियों के पत्र को बांटा । उनके साथ नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी जी भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सिंह बैंस सभापति और पूर्व पार्षद अभिलाष गोहेर जी पूर्व सभापति राजेश भोयर जी युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष पटेल जी पूर्व पार्षद एवं सभापति शैलेंद्र बघेल सहित कई लोग मौजूद रहे। 17 जिले के किसानों को इन दिनों 1 लाख मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत पड़ती है लेकिन आपूर्ति सिर्फ 25 हजार मीट्रिक टन की ही हो पाई है जिसका मुख्य कारण, रेलवे रैक का ट्रैफिक है। छिन्दवाड़ा से इस बार लोड होने वाले रेक के कारण यूरिया की रेक आने के लिए जगह नही मिल पा रही है, इसी समस्या को देखते हुए रेल जोनल सदस्य सत्येंद्र सिंह ठाकुर ने मध्य रेल एवम दक्षिण पूर्व मध्य रेल के डीआरएम सहित रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर किसानों की सुविधा के लिए लिंगा, ख़िरसाडोह और परासिया में भी उपलब्ध गुड्स शेड में यूरिया अनलोड के लिए अनुमति मांगी है। 18 जुन्नारदेव में अवैध शराब परिवहन करते हुए टोयोटा इनोवा वाहन से 5 पेटी अवैध शराब कर्मवीर कॉलोनी गुड़ी माइनस में पुलिस द्वारा पकड़ी गई। सूत्रों ने बताया कि बैतूल जिले से होते हुए अवैध शराब का कारोबार विगत कई महीनों से संचालित है आज अचानक पुलिस के हत्थे चढ़ा गए ।टोयोटा इनोवा वाहन में किसी को भी शक ना हो इसलिए अवैध शराब का यह कारोबार वीआईपी वाहनों में किया जा रहा था । 19 जिला शिक्षा विभाग द्वारा ट्यूशन फीस जमा करने के लिए निजी स्कूलों क ो निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन अब भी जिले के दो निजी स्कूलों क ो छोड़ दे तो किसी स्कूल ने भी अपनी फीस की जानकारी शिक्षा विभाग को जमा नहीं की है। इसके उलट कुछ स्कूल अपनी ट्यूशन फीस के लिए अभिभावकों को स्कूल आने के लिए रिपोर्ट कार्ड के बहाने से बुलाने लगे। लेकिन इस बीच स्कूल द्वारा अभिभावकों को माह अपै्रल 2020 की फीस का कार्ड भी बना दिया जो उस माह का 4430रूपए है जिस माह एक भी पढ़ाई नही ंहुई बता दें कि कुछ दिनों पूर्व इसी स्कूल ने अभिभावकों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने के आश्वासन का पत्र भी जारी किया था। यदि माह अपै्रल की फीस या टूयशन फीस 4430 है तो साल भर की फीस कितनी हो सकती है यह जिला शिक्षा विभाग को नींद से जागकर देखना होगा।


खबरें और भी हैं