मनोरंजन
15-Feb-2023

नताशा-हार्दिक ने डांस करते हुए ली ग्रैंड एंट्री! नताशा-हार्दिक ने डांस करते हुए ली ग्रैंड एंट्री! नताशा स्टैनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने वेलेंटाइन डे के मौके पर क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी कर ली है। वहीं आज कपल हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेगा। शादी के सभी फंक्शन उदयपुर के उदयसागर झील के बीच बने फाइव स्टार होटल रैफल्स में हो रहे हैं। कल शादी के बाद कपल ने अपनी वेडिंग की पहली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। शादी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नताशा और हार्दिक डांस करते हुए एंट्री कर रहे हैं। कियारा आडवाणी ने शेयर की अपनी हल्दी की तस्वीरें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी हल्दी सेरेमनी के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए है। फोटोज में कियारा यलो लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं सिद्धार्थ ने भी ट्विनिंग करते हुए यलो कुर्ता पहना हुआ था। हल्दी की इन फोटोज में दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। वैलेंटाइन डे पर चूमे हाथ घुटनों पर बैठीं एक्ट्रेस कल यानी 14 फरवरी को देशभर में वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया गया है। इस बीच दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें 36 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी उन्हें गुलाब का फूल देती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में धर्मेंद्र चेयर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं तभी अदिति उन्हें रोज लाकर देती हैं। धर्मेंद्र गुलाब का फूल लेते हुए प्यार से हैदरी के माथे को चूमते हैं। वहीं अदिति धर्मेंद्र के हाथ को किस करती हुई नजर आईं। इसके बाद अदिति धर्मेंद्र से आशीर्वाद लेते हुए उन्हें गले लगाती हैं। धर्मेंद्र और अदिति के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।


खबरें और भी हैं