क्षेत्रीय
08-Oct-2020

1. जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने पर बुधवार 7 अक्टूबर को 131 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1306 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 129 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 131 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 9834 हो गई है । बुधवार की शाम 6 बजे तक बीते चैबीस घण्टे के दौरान आये 129 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10995 पहुँच गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान तीन व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 171 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 990 हो गये हैं । जबलपुर में आज कोरोना टेस्ट हेतु 1425 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये । वहीं अब तक 1 लाख 20 हजार 441 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की जा चुकी है । 2. जबलपुर से सटे नेशनल हाईवे नंबर-30 पर गत शाम दो वाहनों की टक्कर से एक बाइक में आग लग गई और बाइक धू-धू कर जलने लगी इस हादसे में घर लौट रहे पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि, बाइक में आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सिहोरा भिजवाया। जबकि, एक अन्य बाइक सवार मौके से फरार हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय मुकेश सोनी पिता संतोपी लाल सोनी गाताखेड़ा थाना बहोरीबंद जिला कटनी निवासी अपने पुत्र 25 वर्षीय रिंकू सोनी पिता मुकेश सोनी निवासी गाताखेड़ा निवासी के साथ जबलपुर की ओर से वापस लौट रहे थे, तभी कोई अज्ञात वाहन खितौला थाना अंतर्गत घाट सिमरिया यात्री प्रतीक्षालय के सामने एनएच-30 रोड पर टक्कर मारकर भाग गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस अब टकराने वाले अन्य वाहन की तलाश कर रही है। 3. शहर में सुबह से बादल छाने लगे हैं। धूप की तपन का अहसास अब कम हो गया है। अलसुबह गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। आज सुबह धूप देर से निकली, दोपहर होते तक मौसम बारिश जैसा हो गया पर बादल बरसे नहीं। शाम होने को आई और आसमान में काले बादल छाए रहे हालांकि बारिश होने की संभावना मौसम विभाग जता चुका है, अगले चैबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश से मानसून की वापसी हो चुकी है। दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रदेश के ज्यादातर हिस्से से होकर जा चुका है। चैबीस घंटे में जबलपुर संभाग में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आद्र्रता 68 प्रतिशत दर्ज की गई। जिले में कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार बादलों के छंटते ही कोहरा छाने लगेगा। जिससे ठंड शुरू हो जाएगी। अभी दो दिनों से सुबह हल्का कोहरा और ठंड पडऩी शुरू हो गई है। पिछले हफ्ते तप रहे सूरज से बादलों ने राहत प्रदान की है। प्रदेश में ठंड का आगमन इसी हफ्ते हो जाएगा। 4. छत्तीसगढ़ के शातिर चोर को माढ़ोताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से कई मोबाइल फोन बरामद किए है, पुलिस अब आरोपी से शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार आरटीओ आफिस करमेता के सामने एक युवक संदिग्ध हालात में घूम रहा है, इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए युवक आयुष को पकड़ लिया । 5. जबलपुर में कोतवाली थाना के दो पुलिस कर्मियों को बहोरीबंद जिला कटनी ने उस वक्त पकड़ा है, जब वे दमोह से आल्टो कार में शराब लेकर जबलपुर आ रहे थे। पुलिस कर्मियों के शराब लेकर आने को लेकर पुलिस विभाग में ही हड़कम्प मचा हुआ है. हालांकि अधिकारी इस मामले में अभी चुप्पी साधे हुए है। इधर कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता का कहना है कि दोनों पुलिस कर्मी गैर हाजिर चल रहे थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जबलपुर के कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक राम तिवारी व मनोज दमोह से आल्टो कार में 18 पेटी शराब लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुए, जब वे बहोरीबंद जिला कटनी पहुंचे तो पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए दोनों को रोककर कार की तलाशी ली तो उसमें से 18 पेटी शराब मिली, पुलिस कर्मियों की कार से शराब मिलने की खबर तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई, दोनों पुलिस कर्मियों को हिरासत में लेकर शराब बरामद कर ली गई है. 6. जबलपुर में कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील माने गये तीन क्षेत्रों को आज कण्टेनमेंट जोन अधिसूचित किया गया है । ये तीनों नये कण्टेनमेंट ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये हैं । इनमें पनागर जनपद के ग्राम जटवां का प्रभावित क्षेत्र, पनागर जनपद के ही ग्राम मंगेला का प्रभावित क्षेत्र और बरगी नगर में गणेश मंदिर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है ।बीते कई दिनों से कोरोना का कोई नया प्रकरण सामने नहीं आने पर आज सात क्षेत्रों को कण्टेनमेंट से मुक्त किया गया है । ये सभी कण्टेनमेंट जोन जबलपुर शहर के हैं । डिनोटिफाई किये गये इन कण्टेनमेंट जोन में वंशकार मोहल्ला प्रेमसागर, गणेश चैक साहू मोहल्ला सिद्धबाबा, आजाद चैक रामपुर, अहीर मोहल्ला गोरखपुर, खोवा मंडी कमानिया गेट, बुधौलिया हॉस्पिटल संजीवनी नगर और श्रेयांश टॉवर हाऊबाग गोरखपुर शामिल है। 7. जबलपुर में कोरोना मरीजों के इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों की लूट एवं सरकारी अस्पतालों की बदहाल व्यवस्थाओं के विरोध में तथा निजी अस्पतालों को अधिग्रहित कर सरकारी दरों पर इलाज व्यवस्था कियेजाने को लेकर युवा कॉंग्रेस लगातार पिछले 1 महीने से जबलपुर में धरना प्रदर्शन कर रही है इसी कड़ी में आज युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता सिविक सेंटर में जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे .कांग्रेस का आरोप है की जबलपुर जिले में निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज के नाम पर जारी बेतहाशा लूट एवं सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्थाओं के खिलाफ पिछले एक माह से आंदोलनरत् है। आंदोलन की इस श्रृंखला में संगठन द्वारा जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन नुक्कड़ नाटक मंचन, कैंडल मार्च आदि लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।निजी अस्पतालों की लूट के खिलाफ तथा निजी अस्पतालों को अधिग्रहित कर सरकारी मूल्यों पर आवश्यक उपचार मुहैया कराये जाने के संदर्भ में लगातार जिला प्रशासन से मांग कर रही है. इंदौर एवं भोपाल की तर्ज पर निजी अस्पतालों को सरकारी नियंत्रण में लेकर इलाज की न्यूनतम दरें तय की जायें, ताकि कोरोना का इलाज निजी अस्पतालों में आम व्यक्ति भी करवा सकें। बाइट-दिनेश यादव कांग्रेस नगर अध्यक्ष 8. जबलपुर गोरखपुर बल्लभ पैथोलॉजी के बाजू में 10 12 आने लगे हुए काफी शिकायत मिल रही थी जिसमें कि आज नगर निगम नक्शा ठेले हटाने पहुंचा 9. नवरात्रि में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सदर बाजार के प्रसिद् काली मंदिर के आनलाइन दर्शन कराए जाएंगे । मंदिर प्रबंधन ने बताया कि मां काली के दर्शन के लिए लोग पूरे प्रदेश से आते है लेकिन इस बार कारोना गाईडलाइन का पालन करते हुए आनलाइन दर्शन कराए जाएंगे । 10. जबलपुर की सड़कों पर बेलगाम रफ्तार दुर्घटनाओं का सबब बन रही है।बुधवार को शहर के शास्त्री ब्रिज में एक तेज रफ्तार कार रिक्शे से टकरा गई । इस घटना में रिक्शा जहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही उसमे बैठे 2 लोग मामूली रूप से घायल हो गए।घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी कार चालक बुरी तरह नशे में धुत था।वही पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है। बाइट - रजनी पटेल सब इंस्पेक्टर 11. जबलपुर में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है। और अपराधी है कि बेखौफ अपराध करने से भी बाज नही आ रहे है। ऐसा लगता है कि पुलिस का खौफ अपराधियो के सामने बौना साबित हो रहा है यही वजह है कि अपराधी अपराध करने से पीछे नही हो रहे है। जबलपुर में पिछले दिनों हंगामाई मंदिर के पीछे सतीश वंशकार नामक युवक को शिवम चैधरी ने धारदार वस्तु मारकर घायल कर दिया है। घायल युवक को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया । पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी शुभम चैधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाइट-राकेश तिवारी टीआई गढ़ा थाना।


खबरें और भी हैं