29 लोगों की मौत! 11 हजार 109 से ज्यादा मामले 8 महीने बाद कोरोना के नए केस 11 हजार पार देश में 7 महीने 24 दिन बाद कोरोना के नए केस 11 हजार के पार हो गए हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 11 हजार 109 मामले सामने आए हैं जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले पिछले साल 20 अगस्त को 11 हजार 539 केस मिले थे। भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले का मुद्दा उठाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक से बातचीत की। उन्होंने सुनक से भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही PM ने ब्रिटेन में शरण लेकर रहने वाले विजय माल्या नीरव मोदी का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने ब्रिटिश सरकार से इन सभी के प्रत्यर्पण की प्रोसेस तेज करने की मांग की। जवानों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से इनकार नगालैंड में दिसंबर 2021 में सेना के जवानों की फायरिंग में 14 लोगों की मौत हुई थी। जिसकी एसआईटी द्वारा जांच की जा रही थी। अब खबर आई है कि सरकार ने 30 जवानों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। नगालैंड पुलिस ने यह जानकारी दी है। गुरुवार को गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल ओडिशा आंध्र प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों में लू की स्थिति बनी रह सकती है। अमेरिकी सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक करने वाला सैनिक गिरफ्तार रूस-यूक्रेन जंग को लेकर अमेरिका के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक करने वाले शख्स को FBI ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक 21 साल का जैक टेक्सीरा मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड का मेंबर था। फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) को खबर मिली थी कि अहम दस्तावेज लीक करने वाला अमेरिका के किसी मिलिट्री बेस में काम करता है।