क्षेत्रीय
08-Sep-2020

राजनीतिक रस्साकशी में नेता दूसरी पार्टियों के कार्यक्रम में शिरकत नहीं करते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल से ऐसा मामला सामने आया है. जहां बीजेपी के मंडल कार्यालय का शुभारंभ पार्टी के किसी दिग्गज ने नहीं बल्कि कांग्रेसी विधायक ने किया है. घोड़ाडोंगरी के कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी ने शाहपुर में बने बीजेपी कार्यालय का फीता काटा, जिसे देख सभी हैरान रह गए कार्यक्रम में जमकर विवाद भी हुआ. जिसके बाद कांग्रेस नेता ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि धोखा देकर मुझे बुलाया गया है. घटना शाहपुर जनपद परिसर की है.यहां फीता काटने के बाद कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी करीब 20 मिनट तक बैठे, लेकिन जैसे ही उन्हें गलती का अहसास हुआ उन्होंने कार्यक्रम से रवानगी कर ली.


खबरें और भी हैं