क्षेत्रीय
01-Sep-2020

पिछले दिनों छिंदवाड़ा जिले में भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई । जिससे किसानों काफी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से हुई इस तकलीफ को महसूस करते हुए सांसद नकुलनाथ अपनों का दर्द बांटने पहुंचे। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई सर्वे किया, और खेतों में पहुंचकर किसानों की तकलीफों को सुना साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से छिंदवाड़ा को विशेष राहत पैकेज दिया जाने की मांग की है उन्होने कहा कि महाकौशल क्षेत्र में सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा जिला अतिवृष्टि से प्रभावित हुआ है। वही दूसरी तरफ सांसद ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए चांदामेटा कि पीड़ित लड़की तक पहुंचे जिसने पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण अपने पूरे परिवार को खो दिया । उन्होंने न केवल उसे हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया, बल्कि तत्काल राहत के तौर पर 25000 रुपए की राशि भी प्रदान की । गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा अघात किसानों को पहुंचा है. किसानों की मक्का और दलहन की फसल पूरी तरह बर्बाद चुकी है. ऐसे में क्षेत्रीय सांसद ने हेलीकॉप्टर से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. साथ ही अधिकारियों को बर्बादी का सर्वे कर उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।


खबरें और भी हैं