मंगलवार को एनआईए और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में भोपाल और छिंदवाड़ा से 11 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है । इनमें ये सभी संदिग्ध आतंकी अलग-अलग कामों से जुड़े थे और लगातार नए आतंकी संगठन एचयूटी ( हिज्ब उत तहरीर ) के लिए काम कर रहे थे। इन लोगों के पास से देश विरोधी संदिग्ध सामग्री भी मिली है । यह सभी राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किए गए हैं । भोपाल और छिंदवाड़ा अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किए गए इन 11 संदिग्ध आतंकियों को लेकर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े किए हैं कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का गृह मंत्रालय सो रहा है और केंद्रीय जांच एजेंसी मध्य प्रदेश आकर संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर रहे है। इससे साफ जाहिर होता है कि मध्य प्रदेश का गृह मंत्रालय क्या कर रहा है । वहीं दूसरी ओर सरकार का कहना है कि जबसे मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार आएगी तब से सिमी जैसे आतंकी संगठन को ध्वस्त कर दिया गया है वह जब सिमी के आतंकी जेल तोड़कर भागे थे तो उन आठ आतंकियों को मध्य प्रदेश के गृह मंत्रालय ने ढेर कर दिया था ।