1. हर्रई जनपद सीईओ से भिड़े जनपद अध्यक्ष के रिश्तेदार हर्रई जनपद कार्यालय में जनपद सीईओ और जनपद अध्यक्ष के एक रिश्तेदार का विवाद शुक्रवार को चर्चाओं में रहा। बताया जाता है कि हर्रई जनपद पंचायत अध्यक्ष कंचन उइके के रिश्तेदार रामजी उइके ने आज जनपद कार्यालय में आकर हर्रई जनपद सीईओ शफीक कुरैशी के साथ बदतमीजी करते हुए उनके साथ झूमाझपटी की थी। विवाद का कारण योजनाओं का लाभ नहीं मिलना था। जनपद सीईओ और जनपद अध्यक्ष के रिश्तेदार का यह विवाद शाम तक थाने पहुंच गया था। लेकिन आपसी समझौते के बाद मामले में कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हुई। 2. अस्पताल की चौथी मंजिल से कूद रहे अधेड़ को पुलिस ने बचाया जिला अस्पताल की चौथी मंजिल से कूद रहे एक अधेड़ व्यक्ति को कोतवाली पुलिस के द्वारा समझाइश देकर बचाया गया। पुलिस को जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि चांद थाना अंतर्गत रंजना उभेगांव निवासी मोनू सातनकर उम्र 42 वर्ष अपने पुत्र का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल आया था। जहां पर पारिवारिक परेशानी के बाद वह अस्पताल की चौथी मंजिल में चढ़कर कूदने का प्रयास कर रहा था उसे कोतवाली पुलिस के एएसआई अमित यादव और हेड कॉन्स्टेबल हितेश मिश्रा के द्वारा समझाइश देकर नीचे उतारा गया। 3. सारना बनगाँव मार्ग पर पलटी पिकअप सारना बनगांव मोड़ पर आज एक तेज रफ्तार पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जाता है कि पिकअप कि स्टेरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ था। पिकअप में 4 लोग सवार थे जो दुर्घटना में घायल हो गए। घायलों को डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। 4. थर्टी फर्स्ट नाईट पर रहेगी पुलिस की नजर 31 दिसंबर को यानी कि 31st की नाइट पर सड़क पर हुड़दंग करने वाले युवाओ पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जबकि रात 10:00 बजे के बाद कहीं भी डीजे का शोरगुल होने पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करेगी। इस संबंध में आज पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ डीजे संचालकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें 31 दिसंबर और 1 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। 5. ओमप्रकाश सनोडिया को सेवानिवृत्त होने पर बधाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में कर्मचारियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। 6. जिला ओलंपिक भवन में बैठक जिला ओलंपिक भवन में आज हॉकी खेल के आयोजन को लेकर संघ के पदाधिकारियों के द्वारा बैठक ली गई। जिसमें आगामी समय में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता को लेकर चर्चा हुई। 7 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन आशा उषा सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन के द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। 8.मार्ग में ब्रेकर बनाने की मांग कलेक्ट्रेट कार्यालय रोड में जिला उद्योग कार्यालय के सामने चौराहे पर अक्सर सड़क हादसे होते हैं। इस मार्ग पर व्यवस्थित चौराहा और ब्रेकर बनाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया। 9.कांग्रेस धर्म उत्सव प्रकोष्ठ में नियुक्ति कांग्रेस कार्यालय में आज धर्म और उत्सव प्रकोष्ठ में संगठन का विस्तार करते हुए नई नियुक्ति की गई है। जिसमें सुजीत जैन को नगर अध्यक्ष बनाने के साथ अन्य लोगों को भी नई जवाबदारी दी गई है।