ग्राम पंचायत डाबरी में पुलिया निर्माण कार्य मे हो रहा भारी भ्रष्टाचार आरओबी निर्माण में आ रही महात्मा फुले एवं सावित्री बाई फुले की प्रतिमा को हटाने हुई बैठक सेवती सरपंच पुत्र सचिव रोजगार सहायक पर कार्यवाही किए जाने को लेकर बसपा ने निकाली रैली बालाघाट जिले की बिरसा जनपद अंतर्गत आने वाली अति नक्सल संवेदनशील ग्राम पंचायत डाबरी में पुलिया निर्माण कार्यो में भारी भ्रष्टचार किया जा रहा है ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी संबंधित अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है और इस करप्शन में अपनी भागीदारी निभा रहे है ! यहाँ पर बिरसा का रहने वाला देवेश पटले नामक ठेकेदार सरपंच रोजगार सहायक सचिव जनपद सीईओ और उपयंत्री पर राजनैतिक दबाव डालकर इन पुलिया निर्माण कार्यो को खुद करवा रहा है और अपने हिसाब से बिल बाउचर लगवाकर ग्राम पंचायत से भुगतान करवाता है ! निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि यहाँ स्वीकृत १५-१५ लाख की लागत के तीन पुलियो में से एक डाबरी थाने के पास का कंप्लीट हो चुका है जिसकी गुणवत्ता निम्न स्तर की है नगर के बहुप्रतीक्षित सरेखा चौराहे पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसमे महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की प्रतिमा के मध्य स्थित होने से कार्य करने मे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जब विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा चर्चा के लिये अपनी ओर से भेजे गये प्रतिनिधि सुरजीत सिंह ठाकुर ने समाज के प्रबुद्ध जनों के सामने यह बात रखी तो इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने विचार विमर्श किया और झटपट इस पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा की नगर के विकास कार्य में हम सभी साथ है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की प्रतिमा को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने और शहर के विकास कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे । । ।बहुजन समाज पार्टी द्वारा शुक्रवार को सेवती प्रकरण मे सरपंच पुत्र सुरेश भण्ड़ारकर सचिव व ग्राम रोजगार सहायक पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय बौद्ध विहार मे एक बैठक लेकर वहां से रैली निकालकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए थाना किरनापुर पहुंचे जहां बसपा पदाधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिले की परसवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पादरीगंज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के द्वारा परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आखरी छोर में बसे ग्राम पंचायत पाद्रीगंज में 49 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का ठेकेदार अग्रवाल के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जा रहा है सूत्रों की माने तो पूर्व से ही ठेकेदार के द्वारा प्लांथ लेवल से ही गुणवत्ता को तक पर रखते हुए कार्य कराया जा रहा है अब भी बीम ढलाई करते वक्त वाइब्रेटर का इस्तेमाल नहीं करते हुए लेवर अपने हाथो से सरिया के माध्यम से बीम के मटेरियल की खचाई कर रहे है मौके स्थल पर वाइब्रेटर नही पाया गया जिस कारण मटेरियल अपना ऊपरी रंग दिखा रहा है . पुरानी पेंशन बहाली किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में शिक्षकों व अध्यापकों द्वारा रविवार को दोपहर ३ बजे शहर मु यालय स्थित जनपद पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर शहर में पेंशन परिवर्तन महारैली निकाली गई। रैली में शामिल अध्यापक शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी करते हुये कालीपुतली चौक से आ बेडकर चौक होते हुये कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा रविवार को विद्युत पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में बैठक आयोजित हुई। जिसमें पेंशनरों को महंगाई भत्ता का भुगतान समय पर नहीं होने व पेंशन का भुगतान कोषालय से कर पेंशन की गारंटी दिये जाने की मांगों को लेकर चर्चा की गई।