राष्ट्रीय
03-May-2023

विराट कोहली और गौतम गंभीर में विवाद गंभीर बोले मेरी फैमिली को गाली दी लखनऊ के इकाना में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया था। हार-जीत से ज्यादा मैच के दौरान विराट कोहली नवीन उल-हक और गौतम गंभीर की लड़ाई की चर्चा हो रही है। कोहली ने जूता दिखाते हुए स्लेजिंग की और उसके बाद मामला बढ़ता गया। मैच के बाद गंभीर और कोहली में भी लंबी बहस चली। दोनों टीम से एक के डगआउट में मौजूद चश्मदीद ने एक न्यूज एजेंसी को कहा कि आप लोगों ने टीवी पर देखा होगा कि मेयर्स और कोहली बाउंड्री के करीब चल रहे थे। मेयर्स विराट से पूछ रहे थे कि वो लगातार उन लोगों को अपशब्द क्यों कह रहे हैं। इस पर विराट ने उल्टा सवाल पूछा कि मेयर्स उन्हें क्यों लगातार घूर रहे थे? इससे पहले बैटिंग करने आए अमित मिश्रा ने भी अंपायर से शिकायत की थी कि विराट लगातार नवीन-उल-हक को अपशब्द कह रहे हैं।विराट और मेयर्स को साथ चलता देख गौतम गंभीर को लगा कि मामला कहीं ज्यादा ना बिगड़ जाए। उन्होंने मेयर्स से कहा कि विराट से बातचीत मत करो। इस पर विराट ने गौतम गंभीर पर भी टिप्पणियां कीं।इस पर गंभीर ने कहा कि क्या बोल रहे हो बोलो? तब विराट ने कहा था- मैंने आपको तो कुछ बोला ही नहीं। आप क्यों घुस रहे हो। इस पर गंभीर ने जवाब दिया था- तुमने अगर मेरे प्लेयर को बोला है तो इसका मतलब यह है कि मेरी फैमिली को गाली दी है। फिर विराट ने कहा था- तो आप अपनी फैमिली को संभाल कर रखिए। आखिर में गंभीर ने कहा था- तो अब तुम मुझे सिखाओगे। विनेश फोगाट बोली कमेटी बना मामले को दबाना चाहा भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना जारी है। उन्होंने दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी लौटा दी है। वहीं बुधवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा जंतर-मंतर पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। पीएम का प्रचार अभियान का दूसरा दिन है। पीएम ने मूडबिद्री में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के 140 करोड़ लोग ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं। कश्मीर में सरकारी बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा आधार का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। बुधवार को कोर्ट ने इस मामले में CBI को नोटिस जारी कर दिया है।


खबरें और भी हैं