मनोरंजन
31-Aug-2021

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी जांच के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ का बयान दर्ज किया. ED के अधिकारियों के मुताबिक़ 36 वर्षीय अभिनेत्री से दिल्ली में गवाह के रूप में पांच से ज्यादा घंटे तक पूछताछ की गई और उनका बयान मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया. जैकलिन से पूछताछ करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई. ईडी ने पिछले सप्ताह चंद्रशेखर के कुछ परिसरों पर छापेमारी की थी और चेन्नई में समुद्र के पास स्थित एक बंगला, 82.5 लाख रुपये की नकदी और एक दर्जन से अधिक आलीशान कारें जब्त की थीं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से ईडी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही थी. सुकेश पर कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की रंगदारी लेने का आरोप है. इतना ही नहीं जेल में रहने के दौरान भी उसने करोड़ों की हेराफेरी को अंजाम दिया. जैसे-जैसे मामले में पत्ते खुलते गए तो एक्ट्रेस जैकलीन का नाम सामने आया, जिस कारण दिल्ली में 30 अगस्त को 5 से 6 घंटे ईडी की टीम ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस से कड़ी पूछताछ की | जैकलीन फर्नांडिस श्रीलंका के कोलंबो से हैं. उन्होंने भारत आकर बॉलीवुड में अपनी बड़ी पहचान बनाई है. उनका शुमार बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में होता है. हिंदी सिनेमा में उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय भी किया है,ED की पूछताछ के बाद मनी लांड्रिंग केस में जैकलीन की मुसीबते बढ़ सकती है | इंटेर्टेन्मेंट डेस्क , ईएमएस टीवी


खबरें और भी हैं