सुशांत की डेथ एनिवर्सरी सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर किया पोस्ट सुशांत सिंह राजपूत की आज डेथ एनिवर्सरी है. सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर भाई को याद कर उनकी बहन श्वेता कीर्ति सिंह इमोशनल हो गई हैं. उन्होंने भाई को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. अहान शेट्टी ने खुद को बताया नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने हाल ही में हुए IIFA अवॉर्ड्स में 'तड़प' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है। अपना पहला अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने नेपोटिज्म के बारे में बात की। अहान ने कहा कि वो इस बात से सहमत हैं कि वो नेपोटिज्म का हिस्सा हैं। साथ ही उन्होंने अपने करियर पर नेपोटिज्म के इम्पैक्ट के बारे में भी बात की है। अनुपम खेर ने पत्नी किरण को किया बर्थडे विश दिग्गज अदाकारा किरण खेर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. पत्नी किरण के बर्थडे पर अनुपम खेर ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने किरण खेर के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. ड्रग्स लेने के आरोप में सिद्धांत कपूर को मिली जमानत दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. कर्नाटक पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु में एक पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. सिद्धांत कपूर के अलावा अन्य चार लोगों को भी जमानत पर रिहा कर दिया गया है. हलासुरु पुलिस ने सोमवार देर रात जमानत दे दी.