रोजगार के आभाव मे बडी संख्या में ग्रामीणजन कर रहे पलायन हो रहे दलालों के शिकार सनातन धर्म की शक्ति से धर्मांतरण और लव जेहाद पर रोक संभव-महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ लामता साप्ताहिक बाजार में नशा मुक्ति अभियान के ग्रामीणों को दी गई समझाइश । वारासिवनी सहित क्षेत्र मे रोजगार के आभाव मे ग्रामीण क्षेत्रों से मजदूरों का बडी संख्या मे रोजगार के लिए पलायन हो रहा है । बाहर जाकर कथित दलालों की ठगी के षिकार भी हो रहे है । ऐसा ही मामला सामने आया जब ग्राम पंचायत कौलीवाडा के लगभग ४२ ग्रामीणो को सिंगोडी निवासी सुरेन्द्र कावडे द्वारा रोजगार हेतु कोरिया जिला ले जाया गया था । मजदूरों को मजदूरी नही दी गई । मजदूरों के पास अपने ग्राम वापस आने के लिए टिकिट के पैसे न होने के कारण अपने घर से पैसे बुलाकर भूखे प्यासे वापस आ पाये । देश को हिन्दु राष्ट्र बनाने और सनातन धर्म की अलख जगाने ५ जून को राजाराम ओरछा से मध्यप्रदेश में राष्ट्र चेतन यात्रा लेकर निकले महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ जी महाराज १६ जून को बालाघाट पहुंचे। यहां उनका सनातन सभा और राष्ट्रीय विचार मंच ने सर्किट हाउस में स्वागत किया। राष्ट्र चेतना यात्रा पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगी। ५ जून से निकली इस यात्रा का आगामी ५ जुलाई को भोपाल में समापन होगा। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता ने देश को हिन्दु राष्ट्र धर्मांतरण लव जिहाद जैसे अन्य कई विषयों पर खुलकर चर्चा की और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। लामता पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर नशा मुक्ति पखवाड़ा के अंर्तगत लामता साप्ताहिक बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नशा से दूर रहने नशा से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में समझाइश दी गई नशा मुक्ति अभियान पखवाड़ा १२ जून से प्रारम्भ हुआ है जिस पर लामता पुलिस गांव गांव के चौक में नुक्कड़ नाटक भाषण के माध्यमो से ग्रामीणों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने की पहल कर रहे है । लांजी क्षेत्र के ग्राम उलदनाला देवरबेली लांजी निवासी आदिवासी बिरजू मरावी के द्वारा ७ जून को वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से प्रताडि़त होकर आत्महत्या कर ली गई। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक दोषी अधिकरी कर्मचारियों के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई न कोई कार्यवाही की गई है। इस मामले में दोषियों पर कार्यवाही किये जाने व मृतक के परिजन को मुआवजा व चतुर्थ श्रेणी के रूप में मृतक की पत्नी को नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा शुक्रवार को कलेक्टे्रट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।