1 जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है। बीते 24 घंटों के दरमियान संक्रमण से तीन मौते दर्ज की गई हैँ। जबकि एक मौत नागपुर में हो गयी। मंगलवार को 25 पाजिटिव मिलने के बाद अब तक 1332 कुल संख्या हो चुकी है जिसमें 920 व्यक्ति अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं कई मरीजों की उपचार के बाद छुट्टी होने के बाद अब हास्पिटल एवं होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 390 है। बता दें कि अब635 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। 2 थाना नवेगांव अंतर्गत मोहगांव किसन निवासी बुर्जुग दम्पत्ति का शव एक कुएं में पत्थर से बंधे हुए मिला। अंदेशा है कि अज्ञात लोगो द्वारा रात के समय उनकी हत्या कर के कुआं मे फेंक दिया गया । महिला के पैर लाईलोन की रास्शी से बांधे एवं महिला की जीब भी काट दी थी वहीं महिला की साड़ी से बुजुर्ग महिला के पति को बांधा गया था ।और दोनों पति-पत्नी को एक साथ लगभग २०किलो के पत्थर से बांध कर कुआं में डाल दिया गया । सुबह खेत के घर में बुजुर्ग दांपत्य परिवार वाले को नहीं मिलने पर परिवार वालों ने शक के आधार पर नवेगांव पुलिस को खबर की नवेगांव थाना से थाना प्रभारी टी आई मंगलसिंग धु्र्वे नवेगांव पुलिस स्टाप मौका पर पहुंचे और तलाश जारी की कुंआ में गल रास्सी डुबाने पर दोनों दंपति कुआं में मिले । बुजुर्ग दंपति को कुआं से बहार निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। डी एस पी जुन्नारदेव थाना प्रभारी नवेगांव पुलिस स्टाप अज्ञात आरोपी को तलाश रहे है। 3 कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही है, पूरे शहर से पाजिटिव निकल कर आ रहे हैं लेकिन नगर निगम छिंदवाड़ा अब तक लापरवाह है।निगम द्वारा न तो ठीक तरह से सफाई कराई जा रही है और न ही शहर हो सेनेटराइज कराने के लिए निगम गंभीर है उक्त आरोप निगम पर लगाते हुए निगम पूर्व नेताप्रतिपक्ष असगर वासू अली के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेस पार्षद दल ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौँपकर पूरे शहर क ो सेनेटराइज कराने की मांग की है।असगर वासू अली ने बताया पथविक्रेताओं को बैंक एवं निगम द्वारा लोन के लिए भटकाया जा रहा है। 1800 हितग्राहियों को 6 माह से आवास योजना की किस्त नहीं मिली। और डेढ़ हजार कामकाजी महिलाओं को सरकार के द्वारा कोई मदद नहीं दी जा रही है। 4 प्रदेश सरकार ने सूदखोरी पर अंकुश लगाने के लिए भले ही नए निर्देश जारी किए हंों लेकिन आज भी ऐसे सूदखोरों से लोग परेशान हैं जो थोड़े से रूपए देकर लाखों रूपए सिर्फ ब्याज में ही हड़प लेते हैं जमीन जायदाद बिक जाते हैं परंतु इनके ब्याज कभी समाप्त नहीं होते। जिले के चांद क्षेत्र से आए कुछ ग्रामीण एवं किसानों ने ऐसे ही सूदखोरों पर लगाम लगाने की प्रशासन से मांग की है। 5 मध्यप्रदेश बांस मिशन अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण 2019 हेतु बांस व केन डेवल्पमेंट इंस्ट्रीट्यूट अगरतला त्रिपुरा में सुनील चौरसिया निवासी छिन्दवाड़ा द्वारा फर्जी जानकारी देकर प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें आयु सम्बन्धी एवं अन्य जानकारी गलत दी गई। जबकि इसमे बांस शिल्पी (वंशकार) जाति को ही लिया जाना चाहिए और 40 वर्षों से अधिक आयु वाले को पात्रता नही होनी चाहिए। इन्ही सब मांगो को लेकर मंगलवार को युवा नेता राहुल मालवी के नेत्रत्व में बड़ी संख्या में वंशकार समाज के सदस्यों ने उपस्थित होकर जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपा। 6 जुन्नारदेव शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के उद्देष्य से व्यापारियों के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बंद रखने का निर्णय लिया गया गया| व्यापारियों के इस स्वेच्छा से बंद किए जाने से संपूर्ण बाजार क्षेत्र में दुकाने लगभग शत-प्रतिशत बंद रही||कोरोना महामारी से बचने के लिए जुन्नारदेव बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। जुन्नारदेव शहर के साथ ही गुढी अंबाडा का बाजार भी बंद रहा | क्षेत्र, सिनेमा रोड, स्टेशन क्षेत्र, चर्च तिराहा में भी बंद का खासा असर रहा। 7 जुन्नारदेव ग्राम पंचायत बोरदही खुर्द में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन के कार्य को रुकवाने के लिए ग्राम निरमा के कलीराम यदुवंशी ने पंचायत के सचिव किशन लाल यदुवंशी, रोजगार सहायक जयराम यदुवंशी, के साथ गाली गलौज करते हुए आंगनवाड़ी भवन निर्माण को रोकने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पुलिस थाना नवेगांव में विगत 25 सितंबर को की गई थी | पुलिस द्वारा अब तक कार्यवाही नहीं करने पर आज एसडीएम कार्यालय जुन्नारदेव पहुंचकर सचिव संघ अध्यक्ष संजीव सूर्य वंशी रोजगार सहायक संघ जिला अध्यक्ष मुरारी यदुवंशी,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यदुवंशी ,पुष्प कुमार,किशनलाल यदुवंशी,धनराज यदुवंशी देवी डेहरिया महेश इवनाती आदि ने आरोपी पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की। 8 ग्राम खुनझिर खुर्द में जगन्नाथ महाराज के द्वारा हनुमान मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से कोरोनावायरस की समाप्ति के लिए बच्चे एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा और राम नाम का जाप किया जा रहा है । यह राम नाम का जाप लगातार चलाया जा रहा है दिनों तक किया जा सकता है। इनका कहना है महाराज का कि राम नाम की जांप से ही कोरोनावायरस समाप्त हो सकेगा । 9 तहसील कार्यालय चौरई में विगत बीस वर्षों से अधिवक्ता अपनी अपनी गुमटियों में कार्यालय बनाकर विधि व्यवसाय कर रहे हैं जिन्हें अब वहां से हटाया जा रहा है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे चौरई क्षेत्र के अधिवक्ता सुरजीत सिंह ठाकुर सहित कई अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में उनके बैठक व्यवस्था को नहीं हटाए जाने की मांग की। 10 फसल बीमा योजना की राशि की माग को लेकर अमरवाड़ा छेत्र के किसान आज केलक्ट्रेट पहुँचकर बीमा राशि नही मिलने की शिकायत की है। बाईट 11 अनिश्चित कालीन हड़ताल के पांचवे दिन कृषि उपज मंडी कुसमेली में हड़ताली मंडी कर्मचारियों ने आज पवनसुत हनुमान जी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश सरकार क ो सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होने हनुमान जी से प्रार्थना करते हुए बताया कि मॉडल एक्ट के लागू होने के बाद मंडियों में आवक जावक कम हो चुकी है जिसके कारण अब वेतन भत्ते पेशन की व्यवस्था में परेशानी हो रही हैँ। ' 12 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत कपरवाडी में सामने आया है, जहा पर शासन के द्वारा कमप्यूटर सेट, प्रिंटर आदि की व्यवस्था करीब दो वर्ष पूर्व पहले प्रदान किए गए. इसके चलाने के लिए मनरेगा रोजगार सहायक की नियुक्ति की गई है,परंतु पंचायत सचिव व रोजगार सहायक पंचायत में रखे सिस्टम से काम न करके बाहरी आनलाइन दुकान से बैंठकर काम करवाते है. ग्रामीणो बताया कि सभी कमप्यूटर सेट टीवी पंचायतकर्मियों के घर पर शोभा कि सुपारी बन रहे है.इसी सच को जानने के लिए मीडिया टीम ग्राम पंचायत कार्यालय पहुची.जहा पर ग्रामीणो की शिकायत सही पाई गई पंचायत में टीवी दीवार लगी होने की बजाय बॉक्स में रखी थी,वही कमप्यूटर एलसीडी पायी गई, अन्य सभी समान गायब दिखाई दिये। 13 सहायक जिला अभियोजन कार्यालय परासिया में पदस्थ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी मोहित नामदेव का स्थानांतरण जिला नरसिहपुर हो जाने से आज नवीन पदस्थापना के लिए जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक के द्वारा भारमुक्त किया गया। मोहित नामदेव वर्ष 2015 बेच के अभियोजन अधिकारी हैं और जिला छिंदवाडा में उनकी पहली पदस्थापना थी। इस अवसर पर जिला अभियोजन कार्यालय छिंदवाडा के डीडीपी. जी के हलदार,डीपीओ समीर कुमार पाठक,एडीपीओ अभयदीप सिंह ठाकुर,कुलदीपसिंह बैस एवं कर्मचारीगण दिलभानशाँ धुर्वे, संदीप आहके अनूप तिवारी आदि उपस्थित थे और उन्हें नई पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं देते हुए सफल एवं सार्थक सेवा कार्य के लिए कामना की गई।