मनोरंजन
03-Jan-2022

जॉन अब्राहम को हुआ कोरोना बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जॉन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी। चुनावी मैदान में उतरेंगे सोनू सूद एक्टर सोनू सूद और उनकी बहन मालविका और उनका परिवार अगले कुछ दिनों में चुनाव की रणनीति के साथ-साथ पार्टी का एलान करेंगे। आने वाले 10 दिनों में सोनू सूद अपनी पार्टी का एलान कर देंगे उनकी बहन मालविका पहले ही पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान कर चुकी हैं। एक सीन की कॉस्टिंग का खुलासा राजामौली की फिल्म आरआरआर के एक सीन की कॉस्टिंग का खुलासा किया है। डायरेक्टर ने बताया कि, फिल्म के इंटरवल का एक सीक्वेंस है जिसे हमने 65 दिनों तक शूट किया है। इसकी एक दिन की कॉस्टिंग 75 लाख रुपए थी। इस फिल्म का बजट 400 करोड़ है। एआर रहमान की बेटी खतीजा की सगाई पॉपुलर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान की बेटी खतीजा ने 29 दिसंबर को ऑडियो इंजीनियर रियासदीन से सगाई कर ली है। सगाई के कुछ दिनों बाद अब खतीजा ने तस्वीरें शेयर कर अनाउंसमेंट की है। एआर रहमान की बेटी खतीजा नकाब पहनती हैं, जिसके चलते वो विवादों से घिर चुकी हैं।


खबरें और भी हैं