क्षेत्रीय
14-Sep-2019

युवा मंच भोपाल के पर्यावरण के प्रति जागरूकता  एवं प्लास्टिक मुक्त परिवेश का संदेश देने  भोपाल से इंदौर की साइकिल यात्रा पर निकले युवा अटल बिहारी शर्मा व मानवेन्द्र परमार का सीहोर में के.एल.शर्मा नर्सिंग संस्थान द्वारा भोपाल नाके पर फूल माला व पौधे भेंट कर स्वागत किया एवं शहर के समाजसेवियों व युवाओं ने साइकिल यात्रा पर निकले युवाओं का हौसला बढ़ाया। उच्च शिक्षा में अध्ययनरत भोपाल  के युवाओं ने बताया की हम पर्यावरण सुरक्षा एवं प्लास्टिक मुक्त परिवेश व साइकिल पर चलने का संदेश देने साइकिल यात्रा पर निकले हैं।


खबरें और भी हैं