1 गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक तक मजबूत होकर 38 हजार अंक के करीब आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 50 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ एक बार फिर 11,150 अंक के स्तर को पार कर लिया.शुरुआती कारोबार में आईटी शेयर- टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल और इन्फोसिस में करीब 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही. वहीं, ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील के शेयर भी बड़ी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. गिरावट वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, एयरटेल, मारुति और टाइटन शामिल हैं.सेंसेक्स करीब 25 अंक के नुकसान के साथ 37,664 अंक के लेवल पर रहा. इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 11,200 अंक के स्तर को पार कर लिया. वहीं, कारोबार के अंत में मामूली बढ़त के साथ 11,100 अंक के स्तर पर बंद हुआ. उबर करेगी भारत में कारोबार का विस्तार कोरोना संक्रमित उबरने के बाद अब देश में कंपनियां अपने कारोबार का विस्तार करने लगी हैं. इसी क्रम में ऐप आधारित कैब बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी उबर भारत में अपने कारोबार के विस्तार के लिए करीब 140 इंजीनियर्स की भर्ती करेगी। कंपनी यह भर्ती बेंगलुरु और हैदराबाद में कर रही है। कंपनी ने कहा कि वह भारत में और अधिक इनोवेशन करना चाहती है। इसके लिए टैलेंटेड इंजीनियर्स को मौका देगी। बता दें कि कंपनी ने कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है. केनरा बैंक का प्रॉफिट बढ़ा. कैमरा बैंक ने इस कारोबारी साल की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 406.24 करोड़ कमाया है. यह प्रॉफिट केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक के विलय के बाद का है. पहली अप्रैल 2020 को दोनों बैंकों का विलय हुआ था. केनरा बैंक ने पिछले साल की समान तिमाही में 329.07 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दिखाया था. बैंक का नेट प्रॉफिट 23.5 फीसदी बढ़ा है. बैंक ने कहा कि दोनों साल के आंकड़ों की तुलना नहीं की जा सकती है. सिंडिकेट बैंक के विलय के बाद केनरा बैंक देश का तीसरा बड़ा सरकारी बैंक बन गया है. भारत में लॉन्च हुए रोबोट वेक्यूम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अब भारतीय कंपनियां भी कदम बढ़ा रही हैं. कंज्यूमर रोबोट ब्रांड मिलाग्रो ने देश में तीन नए फ्लोर रोबोट वैक्यूम लॉन्च किए हैं. इन्हें 6 अगस्त से शुरू होने वाली अमेजन प्राइम डे 2020 सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा. तीन नए रोबोट वैक्यूम में मिलाग्रो पडंच मैक्स, मिलाग्रो पडंच 10.0 और मिलाग्रो सीगल शामिल हैं. सभी रोबोट इंडिपेंडेंट नेविगेशन फीचर और त्ज्2त् (रियल टाइम टेरेन रिकग्निशन) सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं, ताकि इन्हें कमर्शियल और घरेलू दोनों कामों में इस्तेमाल किया जा सके. प्रीमियम मिलाग्रो पडंच मैक्स में हाई प्रेशर फ्लोर मॉपिंग और सेल्फ क्लीनिंग टेक्नोलॉजी जैसे खास फीचर्स मिलते हैं. भारत में इसका मुकाबला एमआई रोबोट वैक्यूम-मॉप पी से होगा, जिसकी कीमत 21999 रुपए है. चीन में भी टिक टॉक का विरोध. भारत ही नहीं चीन में भी टिक टॉक को विरोध झेलना पड़ रहा है. चीनी देशभक्त टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस के सीईओ पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाइट डांस के सीईओ झांग यिमिंग को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. चीनी उन्हें सोशल मीडिया पर श्गद्दारश् बता रहें हैं. इस कारण कंपनी की मुश्किल बढ़ती जा रही है भारत और अमेरिका में कंपनी पहले ही प्रतिबंध का सामना कर रही है. ओयो देगा अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन. हॉस्पिटैलिटी फर्म ओयो भारत और दक्षिण एशिया में अपने नियमित कर्मचारियों को एक अगस्त से पूरा वेतन प्रदान करेगी. कोविड-19 संकट के चलते कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती या बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने जैसे कदम उठाए थे. कंपनी के इस कदम को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सुधार के रूप में भी देखा जा रहा है. औरों की तरह कई आईटी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का फैसला अब वापस ले लिया है. फ्यूचर ब्रांड इंडेक्स में पहली बार दूसरे नंबर पर पहुंची रिलायंस. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को जारी फ्यूचर ब्रांड इंडेक्स 2020 में पहली बार जगह बनाई है और सीधे नंबर दो पर काबिज हो गई है. रिलायंस अब एप्पल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बन गई है. इसमें दूसरी भारतीय कंपनी टाटा कंसल्टेंसी है जिसने पहली बार शीर्ष 65 में स्थान बनाया है. हालांकि शीर्ष 10 के अन्य ब्रांड के मुकाबले रिलायंस का मार्केट कैप सबसे कम है. किंतु रिलायंस की उपलब्धि पर इंडेक्स ने लिखा है कि यह अगले इंडेक्स में टॉप पर आ सकती है. सोने की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि. सोने की कीमतों में दिनों-दिन वृद्धि जारी है. बुधवार को स्थानीय बाजारों में सोने की कीमत 56 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. सोना बीते 24 घंटों में 1000 जबकि 1 साल में 21,500 रुपए महंगा हो चुका है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के चलते सोना-चांदी में जमकर निवेश हो रहा है, इसलिए इन दोनों धातुओं की कीमत लगातार बढ़ रही है. पाम तेल का आयात डेढ़ गुना बढ़ा. जुलाई माह में भारत में पाम तेल का आयात डेढ़ गुना बढ़ गया है. आयात में इस तेजी का कारण पाम तेल उत्पादक देशों में भंडार घटने की खबर है, जिसके चलते खरीद में तेजी आई है. बाजार के सूत्रों के अनुसार जुलाई माह में 46ः ज्यादा पाम तेल आयात किया गया है. इसका एक कारण फूड इंडस्ट्री में तेल की मांग में वृद्धि भी बताया जा रहा है. इस बीच सोयाबीन तेल का आयात भी जून के मुकाबले जुलाई में बढ़ा है, हालांकि सूरजमुखी तेल की खरीद में गिरावट आई है. मास्क बनाने वाली 483 कंपनियों के नमूने फेल. मध्यप्रदेश में मास्क बनाने वाली 809 कंपनियों में से 483 के नमूने डीआरईडी की लैब में फेल हो गए हैं. सिर्फ 362 कंपनियों के नमूने ही डीआरडीई के मानकों पर खरे उतरे हैं. इन कंपनियों को मास्क बनाने की मंजूरी मिल गई है.