1 माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा १० वी का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। जिसमें प्रदेश मे बालाघाट जिला ७ वे नम्बर पर रहा वही संभाग मे प्रथम स्थान पर रहने से शिक्षा विभाग में हर्ष का माहौल है। कक्षा १० वी के परीक्षा परिणाम में जिले से प्रदेश में ५ शासकीय स्कुलों के विघार्थियों ने बाजी मारते हुए इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। बेटियां बेटों से कम नहीं होती यह बात एक बार फिर बेटियों ने साबित कर दी। इस परीक्षा में कटंगी की दो बेटियों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल किया है। 2 पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने खैरलांजी के गुनई रेत घाट में डम्फर चालकों से मार पीट किये जाने का मामला खैरलांजी थाना क्षेत्र में दर्ज कराया गया जिसके चलते शनिवार की सुबह घर के बेडरूम से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व सांसद अपने साथियेा के साथ की गड़बड़ी को लेकर पिछले दिनों रेत घाट पहुंचे थे जहां पर जमकर हंगामा हो गया था इसी के बाद पुुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही की जिसे लेकर बालाघाट में सनसनी व्याप्त रही। 3 भारत में तेज गति से कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है भारत में लगभग 5 लाख के पार कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए परंतु सरकारी बैंकों में कोरोना संक्रमण का किसी प्रकार से बचाव एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है और बैंकों में कोरोना को ताक पर रखकर ना तो माक्र्स लगाया जा रहा है ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है आखिरकार प्रशासन के निर्देशानुसार बैंक कार्य क्यों नहीं कर पा रहा है आखिर बैंकों की क्या मजबूरी है जिसकी वजह से प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन जारी है ४. जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत आवलाझरी में चल रहे निमाण कार्य में भारी अनियमितताएं पाई जा रही है। जिसको लेकर कई बार शिकायतकर्ताअेां के द्वारा प्रशासन के समक्ष शिकायत दी थी। शिकायकर्ताओं ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य सीसी सडक़ ३ माह मे जर्जर हेा गई। वही अर सी सी नाली १३-१३ लाख से बनाई गई थी। जो भ्रष्ट्राचार के संदेह मे नजर आ रही है। 5 परसवाङा बालाघाट अपोलो कान्वेंट इंग्लिश स्कूल बालाघाट में अध्ययन करने वाली छात्रा दिशा ऐङे ने पूरे जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय सहित जिले का नाम गौरवान्वित किया है बता दें कि अपोलो कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल बालाघाट में अध्ययन करने वाली छात्रा दिशा ऐडे ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 2020 मे आयोजित की जाने वाली परीक्षा में 300 में से 294 अंक अर्जित करते हुए 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की है 6 . कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगलेगाव मैं आज सुबह 3:30 बजे भाऊ राम भैरम की पत्नी को घर में जहरीले नाग ने काट लिया जिसे तुरंत परिवार द्वारा सुबह 4:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी मिलाया गया जिसकी उपचार के दौरान सुबह 6:00 बजे मृत्यु हो गई ज्ञात हो कि मृतिका का नाम उर्मिला प्रति भाऊ राम भैरम जाती पवार ग्राम मंगले गांव थाना कटंगी उम्र 40 वर्ष है मृतिका के 3 बच्चे भी है मृतिका के मरने के उपरांत पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम करवा के परिजनों को सौंप दिया गया 7 शनिवार को संदिग्ध कोरोना मरीजों के सेंपल की प्राप्त रिपोर्ट में तीन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव पायी गई है। इसमें सीआरपीएफ के दो जवान एवं एक लांजी का युवक शामिल है। कोरोना पाजेटिव पाये गये इन सभी मरीजों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। इस प्रकार वर्तमान में जिले में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरीए बालाघाट में 16 करोनो पाजेटिव मरीजों का उपचार जारी है। बालाघाट जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव कुल 36 मरीज पाए गए हैं जिसमें से 20 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 16 मरीजों का उपचार जारी हैं। 8 बीजेपी के दिग्गज और पूर्व केबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन का कहना है शिवराज मंत्री मंडल वि स्तार के बाद पार्टी में किसी तरह की नाराजगी नहीं बढ़ेगी, साथ ही वे पार्टी के निर्णय के साथ हैं। वे ईएमएस टीवी से बालाघाट में खास बात कर रहे थे। बिसेन का मानना है कि भाजपा की सरकार मजबूती के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी और उपचुनाव में उम्मीद के अनुरूप परिणाम मिलेंगे।